Sewai Upma: बहुत स्वादिष्ट होता है चटपटा सेवईं उपमा, नोट करें बनाने की आसान विधि
Special Upma: मीठी सेवईं आपने कई बार खाई होंगी, लेकिन क्या आपने कभी सेवईं का उमपा चखा है? इसका चटपटा और तीखा स्वाद बहुत स्वादिष्ट लगता है. आज हम आपको सेवईं उपमा की आसान रेसिपी बता रहे हैं. सुबह नाश्ते के अलावा आप इसे स्नैक्स में भी बनाकर खा सकते हैं.
Sewai Upma Recipe: सादा उपमा के स्वाद से बोर हो चुके हैं तो एक बार सेवई उपमा ट्राई कीजिए. इसे बनाना बहुत आसान है तो यह झटपट बनाकर तैयार किया जा सकता है. प्याज टमाटर हरी मिर्च डालकर तैयार होने वाले सेवईं उपमा का स्वाद बहुत लाजवाब लगता है. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि.