Advertisement

Sweet Corn Soup Recipe: पाचन शक्ति को मजबूत बनाता है स्वीट कॉर्न सूप, छोटी-मोटी भूख भी मिटाएगा, जानें रेसिपी

How to Make Sweet Corn Soup - स्वीट कॉर्न लोगों के फेवरेट स्टार्टर में आता है. स्वीट कॉर्न में फाइबर होता है, जो हमारी पाचन शक्ति को और मजबूत बनाता है. साथ ही, इसमें फ्लेवोनोइड एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो हमारी आखों के लिए लाभदायक हैं. यही नहीं, इसमें फाइबर की अधिक मात्रा के कारण कोलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल में रहता है. आप चाहें तो इसका सूप बनाकर भी पी सकते हैं.

स्वीट कॉर्न सूप स्वीट कॉर्न सूप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST
  • आसानी से बनाएं स्वीट कॉर्न सूप
  • जानिए स्वीट कॉर्न के फाएदे

Tasty Sweet Corn Soup: खाने से पहले स्टार्टर्स में सूप हो तो खाने का मजा ही कुछ और होता है. थोड़ी-थोड़ी भूख लगी हो तो वह आप सूप पीकर मिटा सकते हैं, तो क्यों न स्टार्टर या थोड़ी-थोड़ी भूख में फटाफट स्वीट कॉर्न सूप बनाकर पिया जाए. स्वीट कॉर्न में फाइबर होता है, जो हमारी पाचन शक्ति को और मजबूत बनाता है. इसको बनाने का तरीका बेहद आसान है. अपनी छोटी-मोटी भूख भगाने के लिए आपके पास मैगी की बजाए स्वीट कॉर्न सूप का ऑप्शन भी है. धनिया और हरे प्याज के पत्तों से स्वीट कॉर्न सूप को सजाएं और खाएं.

Advertisement

Sweet Corn Soup Ingredients- सामग्री

  • 3 कप मकई (स्वीट कॉर्न)
  • 4 कप पानी
  • एक बड़ा चम्मच मक्खन (बटर)
  • एक छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • स्वादानुसार नमक

विधि:

  • एक कुकर में मक्खन गर्म करें.
  • उसमें स्वीट कॉर्न के दाने डाल कर कुछ देर तक भुनें
  • फिर पानी और नमक मिलाकर
  • कुकर का ढक्कन लगाएं और एक सीटी आने पर 5 मिनट धीमी आंच पर और पकाएं फिर गैस बंद कर दें.
  • स्वीट कॉर्न ठंडा होने के बाद दो बड़े चम्मच दाने अलग निकाल लें.
  • बाकी दानों को मिक्सर में बारीक पीस लें.
  • पिसे हुए दानों को फिर से कुकर में डालकर गैस पर रख दें और एक उबाल आने तक पकाएं, अगर पानी कम लगे तो और मिला लें.
  • फिर काली मिर्च पाउडर और बचे हुए दानों को मिला कर गर्मा-गर्म परोसें और स्वीट कॉर्न सूप पिएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement