Tava Paneer Recipe: इस तरीके से बनाएं तवा पनीर, थाली का बढ़ जाएगा स्वाद
Lunch Special Veg Food: पनीर से कई तरह की डिश तैयार की जाती हैं. अगर आप भी पनीर खाने के शौकीन हैं तो तवा पनीर की ये रेसिपी जरूर ट्राई करें. बनाने में बहुत ही आसान और खाने में लजीज तवा पनीर से आपकी थाली की शान बढ़ जाएगी. आइए जानते हैं तवा पनीर बनाने की रेसिपी.
Tava Paneer Recipe: प्रोटीन, कैल्शियम से भरपूर पनीर सेहत के लिए फायदेमंद है. पनीर से कई डिश तैयार की जाती हैं, जिसनें शाही पनीर, पनीर टिक्का, मटर-पनीर और तवा पनीर शामिल हैं. लोग अपने-अपने अंदाज में पनीर बनाकर उसके स्वाद को नया ट्विस्ट देते हैं. हम आपको बता रहे हैं तवा पनीर बनाने की रेसिपी. जिसका मजेदार स्वाद आपकी थाली का मजा दोगुना कर देगा.