Advertisement

Tava Paneer Recipe: इस तरीके से बनाएं तवा पनीर, थाली का बढ़ जाएगा स्वाद

Lunch Special Veg Food: पनीर से कई तरह की डिश तैयार की जाती हैं. अगर आप भी पनीर खाने के शौकीन हैं तो तवा पनीर की ये रेसिपी जरूर ट्राई करें. बनाने में बहुत ही आसान और खाने में लजीज तवा पनीर से आपकी थाली की शान बढ़ जाएगी. आइए जानते हैं तवा पनीर बनाने की रेसिपी.

Tava Paneer Recipe Tava Paneer Recipe
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

Tava Paneer Recipe: प्रोटीन, कैल्शियम से भरपूर पनीर सेहत के लिए फायदेमंद है. पनीर से कई डिश तैयार की जाती हैं, जिसनें शाही पनीर, पनीर टिक्का, मटर-पनीर और तवा पनीर शामिल हैं. लोग अपने-अपने अंदाज में पनीर बनाकर उसके स्वाद को नया ट्विस्ट देते हैं. हम आपको बता रहे हैं तवा पनीर बनाने की रेसिपी. जिसका मजेदार स्वाद आपकी थाली का मजा दोगुना कर देगा.
 

Advertisement

Tava Paneer Ingredients: सामग्री

  • 500 ग्राम पनीर
  • लंबाई में कटा एक प्याज
  • बारीक कटी एक शिमला मिर्च
  • लहसुन की 10 कलियों का पेस्ट
  • एक इंच अदरक के टुकड़े का पेस्ट
  • बारीक कटी 4 हरी मिर्च
  • 600 ग्राम दही
  • 2 चम्मच धनिया पाउडर
  • आधा चम्मच लालमिर्च पाउडर
  • 2 चम्मच चाट मसाला
  • बारीक कटी एक छोटी कटोरी पुदीना पत्तियां
  • बारीक कटा हरा धनिया
  • स्वादानुसार नमक
  • तेल
  • सजावट के लिए
  • तवा पनीर हरे धनिया से गार्निश करके सर्व करें.

How To Make Tava Paneer: तवा पनीर बनाने की विधि:

  • पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट लें और दही को एक बर्तन में निकाल कर फेंट लें.
  • अब दही में लहसुन-अदरक का पेस्ट, हरी मिर्च, लालमिर्च, धनिया पाउडर, चाट मसाला, पुदीना पत्तियां और नमक चम्मच से अच्छी तरह मिक्स कर लें.
  • फिर दही के मिश्रण में पनीर के टुकड़े मिलाएं और इन्हें 2 से 3 घंटे लिए ऐसे ही रख दें.
  • इसके बाद गैस पर तवा रखें और इसमें एक चम्मच तेल डालकर गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें प्याज और शिमला मिर्च डालकर फ्राई करें.
  • जैसे ही ये सब्जियां भुन जाएं तो इसमें पनीर और दही का मिश्रण डालकर मिक्स करें. 7 से 8 मिनट तक मध्यम आंच पर पनीर को दोनों तरफ से पकाएं.
  • जब पनीर पक जाए तो गैस की आंच तेज करके पनीर को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक फ्राई कर लें.
  • मसालेदार चटपटा तवा पनीर रेडी है. इसे परांठा या रोटी के साथ परोसें.


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement