
Independence Day 2022, Tri-color Food Recipe: स्वंतत्रता दिवस के मौके पर लोगों के मन में देशभक्ति की भावना जागती है और हर कोई आजादी के जश्न और तिरंगे के रंग में डूबा हुआ महसूस करता है. लोग कपड़ों से लेकर खाना तक रह चीज तिरंगे के रंग में पसंद करते हैं. स्वतंत्रता के मौके पर आप शानदार तिरंगा ड्रिंक बनाकर ट्राई कर सकते हैं. कीवी, आइसक्रीम और ऑरेंज से शानदार हेल्दी तिरंगा ड्रिंक आप मिनटों में बना सकते हैं. आइए जानते हैं तिरंगा ड्रिंक बनाने की विधि.
तिरंगा ड्रिंक बनाने की सामग्री:
1 छोटा कप कीवी का पल्प/स्मूदी
4 स्कूप वनीला आइसक्रीम
1 छोटा कप ऑरेंज पल्प
4-5 आइस क्यूब
2 टीस्पून लाइम सीजनिंग
तिरंगा ड्रिंक बनाने की विधि:
- सबसे पहले दोनों गिलास में आधा-आधा कप कीवी पल्प डालें.
- इसके बाद लेमन सीजनिंग डालकर चम्मच से मिक्स करें.
- फिर दोनों गिलास में वनीला आइसक्रीम डालें.
- सबसे ऊपर ऑरेंज का पल्प डालें.
- गिलास में निकालकर आइस क्यूब डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.