
Tomato Garlic Soup Recipe in Hindi: सर्दियों में लोग सूप पीना खूब पसंद करते हैं. टमाटर से बना सूप स्वाद और सेहत दोनों के लिहाज से फायदेमंद है. इसमें विटामिन ए, सी, ई और विटामिन के की अच्छी मात्रा होती है. टमाटर के सूप में क्रोमियम नामक तत्व पाया जाता है, जो ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है. इसलिए डायबिटीज रोगियों को हेल्दी रहने के लिए टमाटर का सूप जरूर पीना चाहिए. टमाटर का सूप बच्चों को भी खूब पसंद आता है. आज हम आपको गाढ़ा टमाटर का सूप बनाना बता रहे हैं. आप इस तरह घर पर आसानी से टमाटर का सूप बना सकते हैं. आइए शुरू करते हैं..
एक नज़र:
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,सूप
कितने लोगों के लिए : 1 - 2
समय : 15 से 30 मिनट
मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री:
विधि:
- सबसे पहले मीडियम आंच पर एक पैन में तेल डालकर गर्म करने के लिए रख दें.
- तेल के गरम होते ही प्याज और लहसुन डालकर हल्का भून लें.
- इसके बाद टमाटर डालकर इसके नरम होने तक भून लें.
- अब वेजिटेबल ब्रोथ, टोमैटो सॉस, काली मिर्च पाउडर, नमक और चीनी डालकर 15 मिनट तक पकाएं.
- तय समय के बाद गैस बंद सूप को एक कटोरी में निकाल लें.
- तैयार है गार्लिक-टोमैटो सूप.ऊपर से बटर डालकर पिएं और पिलाएं.