Advertisement

Republic Day Special: सैंडविच में तिरंगे की झलक, गणतंत्र दिवस पर जरूर ट्राई करें ये रेसिपी

Republic Day Special Tri-Color Sandwich: गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर पहनावे के साथ-साथ अगर खाने में भी तिरंगे की झलक हो तो देशभक्ति का जज्बा और भी गहराने लगता है. ऐसे में झटपट कुछ बनाना है तो ज़रूर ट्राई करें सैंडविच की ये स्पेशल रेसिपी...

Funny Jokes Funny Jokes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

Tri-Color Sandwich Recipe in Hindi: सैंडविच खाना पसंद है तो इसे दीजिए कुछ अलग रंग. गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा सैंडविच बनाइए और दूसरों को खिलाइए. दरअसल, गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर पहनावे के साथ-साथ अगर खाने में भी तिरंगे की झलक हो तो देशभक्ति का जज्बा और भी गहराने लगता है. ऐसे में झटपट कुछ बनाना है तो ज़रूर ट्राई करें सैंडविच की ये स्पेशल रेसिपी...

Advertisement

आवश्यक सामग्री:

  • 6 ब्रेड पीस
  • 6 चम्मच मक्खन यानी बटर
  • आधा कप पनीर, कद्दूकस किया हुआ
  • ग्रीन लेयर के लिए पुदीना या धनिया चटनी
  • स्वादानुसार नमक
  • केसरिया लेयर के लिए आधा कर कद्दूकस किया हुआ गाजर
  • 2 बड़ा चम्मच मेयोनीज
  • स्वादानुसार नमक

विधि:
- सबसे पहले ब्रेड की स्‍लाइस पर बटर लगाकर रख लें.
- अब ग्रीन लेयर के लिए एक कटोरे में पनीर, पुदीना चटनी और नमक मिक्‍स करें.
- दूसरे कटोरे में कद्दूकस की गई गाजर, मेयोनीज और नमक मिक्स कर केसरिया लेयर तैयार कर लें.
- ब्रेड स्‍लाइस पर हरा लेयर लगाएं अब एक दूसरी ब्रेड रखें और इसके पर ऑरेंज लेयर बिछाए़ं इसके बाद तीसरी ब्रेड स्‍लाइस रखें.
- चाकू से इन्‍हें एक साथ तिकोना काटें और सर्व करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement