
Dark Chocolate Sandwich: सैंडविच बच्चों से लेकर बड़ों तक अधिकतर सभी को पसंद होता है. ब्रेकफास्ट या फिर शाम को चाय के साथ सैंडविच खा सकते हैं. यूं तो सैंडविच कई तरह से बनते हैं. जैसे- आलू सैंडविच, पनीर सैंडविच आदि. लेकिन आज हम बता रहे हैं डार्क चॉकलेट सैंडविच बनाने की विधि.
सामग्री
विधि
- सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में चॉकलेट मेल्ट होने के लिए रख दें.
- अब ब्रेड स्लाइस पर बटर लगाकर मेल्ट हुई चॉकलेट लगा दें.
- इस पर ड्राई फ्रूट्स डालकर ऊपर से दूसरी ब्रेड लगा दें.
- मीडियम आंच पर तवे में बटर डालकर गर्म करने के लिए रखें.
- इसपर ब्रेड रखकर दोनों तरफ से सेंक लें.
- तैयार है डार्क चॉकलेट सैंडविच. गरमागरम सर्व करें.