Advertisement

Dark Chocolate Sandwich: डार्क चॉकलेट सैंडविच से मिलेगी एनर्जी, ब्रेकफास्ट में ट्राई करें ये रेसिपी

Chocolate Sandwich Recipe in Hindi : आलू सैंडविच, पनीर सैंडविच समेत कई तरह के सैंडविच आपने खाए होंगे, लेकिन आज हम बता रहे हैं डार्क चॉकलेट सैंडविच बनाने की विधि. ब्रेकफास्ट में डार्क चॉकलेट सैंडविच खाने से एनर्जी भी मिलती है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

Dark Chocolate Sandwich: सैंडविच बच्चों से लेकर बड़ों तक अधिकतर सभी को पसंद होता है. ब्रेकफास्ट या फिर शाम को चाय के साथ सैंडविच खा सकते हैं. यूं तो सैंडविच कई तरह से बनते हैं. जैसे- आलू सैंडविच, पनीर सैंडविच आदि. लेकिन आज हम बता रहे हैं डार्क चॉकलेट सैंडविच बनाने की विधि. 

सामग्री

  • 6 ब्रेड स्लाइस
  • 1 कप डार्क चॉकलेट
  • 1 कप बटर
  • 1 कप मिक्स ड्राई फ्रूट्स (कटे हुए)

विधि
- सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में चॉकलेट मेल्ट होने के लिए रख दें.
- अब ब्रेड स्लाइस पर बटर लगाकर मेल्ट हुई चॉकलेट लगा दें.
- इस पर ड्राई फ्रूट्स डालकर ऊपर से दूसरी ब्रेड लगा दें. 
- मीडियम आंच पर तवे में बटर डालकर गर्म करने के लिए रखें. 
- इसपर ब्रेड रखकर दोनों तरफ से सेंक लें.
- तैयार है डार्क चॉकलेट सैंडविच. गरमागरम सर्व करें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement