Advertisement

History Of Pizza: भारत में पिज्जा की कब शुरू हुई थी बिक्री, पहली बार किस शहर के लोगों ने खाया? जानिए पूरा इतिहास

फास्ट फूड का नाम लेते ही दिमाग में तरह-तरह की डिशेस आ जाती हैं. बर्गर हो या हो पिज्जा. मुंह में पानी आ जाता है इन्हें देखते ही. इन सब फास्ट फूड में से अगर सबसे पसंदीदा पूछा जाए तो ज्यादातर लोगों का एक ही जवाब होगा-पिज्जा.

History Of Pizza History Of Pizza
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST
  • 18 जून को पिज्जा पहली बार भारत लाया गया था.
  • पिज्जा का सबसे पहला आउटलेट बेंगलुरू में खुला था.
  • भारत में डोमिनोज के 1000 से ज्यादा रेस्टोरेंट हैं.

Pizza History: फास्ट फूड का नाम लेते ही दिमाग में तरह-तरह की डिशेस आ जाती हैं. बर्गर हो या हो पिज्जा. मुंह में पानी आ जाता है इन्हें देखते ही. इन सब फास्ट फूड में से अगर सबसे पसंदीदा पूछा जाए तो ज्यादातर लोगों का एक ही जवाब होगा-पिज्जा.

पिज्जा, एक ऐसा फास्ट फूड जिससे बारे में सभी जानते हैं. कभी-न-कभी हर किसी ने इसका स्वाद चखा जरूर होगा. अब इसमें ढेरों वैरायटीज भी हो गईं हैं. बच्चों तो बड़े चाव से पिज्जा खाना पसंद करते हैं. आजकल हर शहर में पिज्जा के आउटलेट्स हैं. पर क्या कभी आपने सोचा है भारत में पहली बार पिज्जा कहां बना. किस शहर से इसकी बिक्री शुरू हुई?

Advertisement

कब आया भारत में पिज्जा?
दरअसल, पिज्जा का सफर यूनान, इटली, अमेरिका आदि देशों से होते हुए 1996 में इंडिया पहुंचा. दिन था 18 जून जब पिज्जा को इंडिया लाया गया था. पिज्जा मार्केट की दूसरी प्रसिद्ध कंपनी Pizza Hut ही वह कंपनी है जिसने पहली बार भारतीय लोगों को पिज्जा के स्वाद से रूबरू कराया था. कंपनी ने इंडिया में अपना पहला आउटलेट बेंगलुरु में खोला था.

भारत में डोमिनोज का पहला आउलेट कहां खुला?
अब आप सोच रहे होंगे कि पिज्जा मार्केट का सबसे बड़ा नाम डोमिनोज कहां था? तो आपको यह भी बता देते हैं कि डोमिनोज भी पिज्जा हट से पीछे नहीं था. 1995 में Domino's Pizza India Private Ltd ने डोमिनोज की फ्रेंचाइजी ली थी. इसके बाद 1996 में कंपनी ने डोमिनोज के पिज्जा को मार्केट में उतारा था. Domino's Pizza का पहला आउटलेट नई दिल्ली में खुला था. हालांकि 2009 में कंपनी नाम बदलकर जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड कंपनी कर लिया. अब यही कंपनी डोमिनोज पिज्जा भारत में बनाती है.

Advertisement

पिज्जा मार्केट का सबसे बड़ा नाम डोमिनोज- भारत, नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश में अपने पिज्जा बेचता है. भारत में डोमिनोज के 1000 से ज्यादा रेस्टोरेंट हैं जहां लोग पिज्जा खाना पसंद करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement