डेंगू के बारे में अभी भी ज्यादातर लोगों को सही जानकारी नहीं है. कई लोगों को ये भ्रम है कि डेंगू गरीबों और झुग्गियों में रहने वाले लोगों की बीमारी हैं. शहर की अच्छी सोसाइटियों, कालोनियों में रहने वाले लोग सोचते हैं कि उनका घर तो काफी साफ-सुथरा रहता है, तो भला उनके यहां डेंगू के मच्छर कैसे आ सकते हैं? सच्चाई तो यह है कि डेंगू के मच्छर किसी भी जगह पैदा हो सकते हैं.
डेंगू का एक मच्छर ही किसी भी व्यक्ति को मरीज बनाने के लिए काफी है. अक्सर लोगों को लगता है कि डेंगू का मच्छर ऐसी जगह ही आएगा जहां गंदगी होगी या गंदी जगहों पर जमा पानी होगा. इसलिए उनके साफ-सुथरे घर, सोसाइटी में यह मच्छर नहीं आ सकता है लेकिन यह सच नहीं है. डेंगू का गंदगी से कोई मतलब नहीं है.
डेंगू का मच्छर हमारे घर के भीतर, हमारी सोसाइटी के आस-पास साफ पानी में भी पैदा होता है. डेंगू एक ऐसी बीमारी है जो एडीज इजिप्टी मच्छरों के काटने से होती है. डेंगू फैलाने वाला ये मच्छर आपके घर के भीतर के गमलों, कूलर, एसी में जमा साफ पानी में भी पैदा हो सकते हैं.
डेंगू बुखार बहुत ही दर्दनाक और असहाय कर देने वाली बीमारी है. इस रोग में तेज बुखार के साथ शरीर पर चकत्ते बनने शुरू हो जाते हैं. इसमें मरीज के शरीर में दर्द बहुत ज्यादा होता है, इसलिए इसे हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है. डेंगू की वजह से कई बार शरीर में पानी की कमी, लगातार शरीर से खून निकलना, प्लेटलेट्स घटना, रक्तचाप कम होना, रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी, लीवर को क्षति पहुंचना इत्यादि बीमारियां होने लगती हैं.
डेंगू बीमारी को फैलाने के लिए ऐसा एक मच्छर ही काफी है. यह जरूरी नहीं कि आपको लगातार मच्छर काट रहे हों, या कई दिन तक मच्छर काटें तब जाकर बीमारी का संक्रमण हो.एक एडीज मच्छर का काटना ही आपके लिए भारी पड़ सकता है. थोड़ी-सी लापरवाही किसी भी व्यक्ति को डेंगू का शिकार बना सकती है.
आप जानकर हैरत होगी कि डेंगू वायरस से बचाने के लिये कोई वैक्सीन नहीं बनाई गई है. इससे बचने के लिये कुछ उपाय ही हैं जो किए जा सकते हैं. किसी साफ जगह पर पानी इकट्ठा ना होने दें. एक मच्छर को भी नजरअंदाज करना ठीक नहीं है और सावधानी ही डेंगू से बचाव है.