Advertisement

राई के इन फायदों को जानकर आप भी दंग रह जाएंगे...

हम राई का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन उससे होने वाले फायदों के बारे में हमें बहुत कुछ पता नहीं होता है. राई देखने में भले ही छोटी होते हैं लेकिन इसके इस्तेमाल से कई बीमारियां दूर हो जाती हैं.

राई के फायदे राई के फायदे
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

आमतौर पर हमारे घरों में राई का इस्तेमाल अचार बनाने या फिर कुछ सब्ज‍ियों और सांभर में तड़का लगाने के लिए किया जाता है. हम राई का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन उससे होने वाले फायदों के बारे में हमें बहुत कुछ पता नहीं होता है. राई देखने में भले ही छोटी होते हैं लेकिन इसके इस्तेमाल से कई बीमारियां दूर हो जाती हैं.

Advertisement

राई के फायदे:

1. अगर आपको बहुत अधिक घबराहट होती है तो राई को पीसकर प्रयोग में लाना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. राई को पीसकर हाथ और पैर पर मलने से घबराहट कम होती है और राहत मिलती है.

2. राई में मायरोसीन, सिनिग्रिन जैसे तत्व पाए जाते हैं. ये दोनों ही चीजें स्क‍िन के लिए बहुत फायदेमंद हैं. रोजाना राई के पानी से चेहरा धोने पर चेहरे की रंगत निखरती है और मॉइश्चर भी बना रहता है.

3. राई में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है. अगर कहीं चोट लग जाए या फिर कांटा चुभ जाए तो राई को पीसकर उसमें शहद मिला लें. इस लेप को घाव पर लगाने से जख्म जल्दी भरता है और मवाद भी नहीं बनता.

4. अगर आपके बाल बहुत अधिक गिर रहे हैं और डैंड्रफ की प्रॉब्लम ने आपको परेशान कर रखा है तो राई का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. आप चाहें तो राई को रातभर भिंगोकर उसके पानी से सिर धो सकते हैं. इसके अलावा इसे पीसकर प्रयोग में लाना भी फायदेमंद रहेगा.

Advertisement

5. अगर आपको भी जोड़ों के दर्द की शिकायत है तो राई का इस्तेमाल आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. रोजाना राई के लेप से जोड़ों की मसाज करने से जोड़ों के दर्द में फायदा होता है. आप चाहें तो इसमें कपूर भी पीसकर मिला सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement