Advertisement

चिकनगुनिया : एक साल तक तंग कर सकता है दर्द

डेंगू, चिकनगुनिया का बुखार तो जैसे-तैसे चला जाता है लेकिन इस बुखार के बाद होने वाला जोड़ों और शरीर का दर्द जाता ही नही. जानिए क्या है इस दर्द की वजह

मच्छर के काटने से हो सकता है चिकनगुनिया मच्छर के काटने से हो सकता है चिकनगुनिया
मेधा चावला/प्रियंका सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

इस समय चिकनगुनिया महामारी की तरह फैला हुआ है. ज्यादातर लोगों की परेशानी यह है कि उनका बुखार तो कम हो गया है लेकिन जोड़ों का दर्द अब भी परेशान कर रहा है.

ऑटो इम्युनिटी है कारण
डॉक्टर्स के मुताबिक़ ये दर्द 3 महीने से लेकर साल भर तक भी बना रह सकता है. इसका कारण ऑटो इम्युनिटी होती है, जो आपके शरीर पर निर्भर करती है. और इसीलिए 45 साल से कम उम्र के लोगो में ये दर्द 3 महीने तक रह सकता है और 60 साल से ऊपर के लोगों में 6 महीने से साल भर तक. इस दर्द के लिए डॉक्टर कुछ विशेष खाने-पीने की सलाह भी नही दे रहे हैं लेकिन बुखार के दौरान पेय पदार्थों को लेना आवश्यक बता रहे हैं.

Advertisement

कहां रहता है दर्द
इस दर्द का ज्यादा असर जोड़ों में होता है, जिसकी वजह से लोगों को चलने-फिरने में भी बेहद तकलीफ हो रही है. डॉक्टर्स का यही कहना है कि पेरासिटामोल के अलावा कोई भी दवाई बिना सलाह के न लें.

गौरतलब हैं कि इस साल डेंगू-चिकनगुनिया की चपेट में हजारों लोग आये हैं और अब तक चिकनगुनिया से 14 मौतें हो चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement