Advertisement

देश में 10-14 साल के 6 लाख बच्चे रोज फूंकते हैं सिगरेट, लड़कियां भी

हर साल देश में 9,32,600 लोगों की जान तंबाकू की वजह से होने वाले रोगों की वजह से चली जाती है. मतलब कि एक सप्ताह में 17,887 लोगों की मौत तंबाकू के सेवन से होती है. यह डाटा अमेरिकन कैंसर सोसाइटी ने एकत्रित किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रोहित
  • ,
  • 17 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

भारत में सरकार की तंबाकू उत्पादों पर बंदिश लगाने की कोशिशों के बावजूद रोजाना 6.25 लाख बच्चे सिगरेट पीते हैं. ग्लोबल टोबैको एटलस की रिपोर्ट के मुताबिक इन बच्चों की उम्र 10-14 साल के बीच है.  

हर साल देश में 9,32,600 लोगों की जान तंबाकू की वजह से होने वाले रोगों की वजह से चली जाती है. मतलब कि एक सप्ताह में 17,887 लोगों की मौत तंबाकू के सेवन से होती है. यह डाटा अमेरिकन कैंसर सोसाइटी ने एकत्रित किया है.

Advertisement

क्या उंगलियां चटकाना सेहत के लिए खतरनाक है?

10-14 साल के बीच धूम्रपान का सेवन करने वाले बच्चों में 429,500 लड़के और 195,500 लड़कियां शामिल हैं. आंकड़ों के मुताबिक साल 2016 में 82.12 बिलियन सिगरेट की खपत हुई थी.

खडे़ होकर कभी ना पिएं पानी, शरीर को होते हैं ये नुकसान

मजेदार बात यह है कि साल 2016 में सिगरेट की बिक्री से कम्पनियों की 346 बिलियन डॉलर की कमाई हुई थी. जो कि भारत देश की जीडीपी के 15 प्रतिशत के बराबर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement