Advertisement

हेयरस्टाइल चेंज करने से पहले इन बातों को जान लें...

अगर आपका ट्रेंडी हेयरस्टाइल देखकर सभी आपका मजाक बना रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्यों ऐसा हो रहा है तो एक बार अपने हेयरस्टाइलिश से चेहरे के शेप के अनुसार कैसा हो बालों का कट जरूर पूछें...

बालों को किसी भी स्टाइल में कटाने से बचें बालों को किसी भी स्टाइल में कटाने से बचें
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

अक्सर ही हम बालों का या तो एक ही स्टाइल में कट करवाते हैं या फिर जो ट्रेंड चल रहा होता है उसे ट्राई कर लेते हैं. कुछ कॉमन हेयर कट तो सब पर अच्छे जगते हैं लेकिन कुछ हेयरस्टाइल ऐसे ह‍ोते हैं जो किसी दूसरे पर तो अच्छे लगते हैं पर खुद कटवाने पर चेहरे को नहीं जंचते.

अगर आप भी ऐसी ही समस्या से गुजर रही हैं तो यहां जानिए फेस शेप के अनुसार कैसा हो आपका हेयरकट...

Advertisement
1. अंडाकार या ओवल शेप
अगर आपके चेहरा ओवल शेप या अंडाकार है तो घुंघराले बाल आप पर हमेशा अच्छे लेगेंगे. वेव्स या लेयर में हेयर कट करवाना आपको परफेक्ट लुक देगा. लंबे या स्ट्रेट बाल आप पर बिल्कुल भी सूट नहीं करते इसलिए यह स्टाइल करवाने से बचें.

2. गोल चेहरा
अगर आपका चेहरा गोल है और बाल लंबे तो आपको अपने बालों की लंबाई कंधों तक ही रखना चाहिए. इससे आपके चिकबोन्स उभरे हुए नजर आएंगे. आप चाहें तो वेव्स सा कर्ली हेयर भी रख सकते हैं लेकिन हेयर कट लेयर या पिरामिड शेप में ही जंचेगा.

3. हार्ट शेप
हार्ट शेप वाले फेस पर कोई भी हेयर कट अच्छा लग सकता है. आप अपनी पसंद का कोई भी नया स्टाइल चुन सकते हैं जो ट्रेंड में हो. मल्टी लेयर स्टाइल भी आप ट्राई कर सकती हैं.

Advertisement

4. चौकोर
यदि आपका चेहरा चौकोर है और बाल स्ट्रेट हैं तो आपके लिए भी सोल्डर लेंथ यानी कंधे तक लंबे बाल सबसे ज्यादा सूट करेंगे. इसके साथ ही फोरहेड तक फ्लेक्स रखना आपके माथे की चौड़ाई को कम करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement