Advertisement

कहीं दांतों की सड़न, दिल तक न पहुंच जाए...

अगर आपको लगता है कि आपको रूट कैनाल कराने की जरूरत है तो तुरंत ही इसे करा लें. ऐसा न हो कि इलाज में देरी की वजह से कोई दूसरी बीमारी शरीर में पनप जाए.

दांतों की सड़न से हो सकती हैं कई और बीमारियां दांतों की सड़न से हो सकती हैं कई और बीमारियां
भूमिका राय/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

अगर आप दांतों के इंफेक्शन को हल्के में लेते हैं तो अब भी वक्त है संभल जाइए. रूट इंफेक्शन दिल से जुड़ी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है. आमतौर पर हम दांत से जुड़ी तकलीफों को नजरअंदाज कर देते हैं, खासतौर पर कैविटी को. ऐसे में अगर आप भी ऐसे किसी इंफेक्शन को इग्नोर कर रहे हैं तो सचेत हो जाइए.

Advertisement

फिनलैंड स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ हेलसिंकी के शोधार्थी जॉन लिजेस्ट्रैंड के अनुसार, अगर आपको लगता है कि आपको रूट कैनाल कराने की जरूरत है तो तुरंत ही इसे करा लें. ऐसा न हो कि इलाज में देरी की वजह से कोई दूसरी बीमारी शरीर में पनप जाए. विशेषज्ञों का कहना है कि जिन लोगों को दांतों की जड़ों से जुड़ी प्रॉब्लम होती है उनमें एक्यूट कोरेनरी सिंड्रोम का खतरा 2.7 प्रतिशत तक बढ़ जाता है.

डेंटल रूट टिप संक्रमण को एपिकल पीरियडोंटाइटिस भी कहते हैं. यह दांत की जड़ के ऊपरी भाग के चारों ओर एक तेज संक्रमण होता है. इसका एक प्रमुख कारण दांतों में सड़न होता है. इस शोध के लिए अध्ययनकर्ताओं ने फिनलैंड के 508 रोगियों का अध्ययन किया. इनकी औसत आयु 62 वर्ष थी. अध्ययन में पाया गया कि ये सभी लोग हार्ट पेशेंट थे.

Advertisement

अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि अगर आप दिल से जुड़ी बीमारियों से बचना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि आप अपने दांतों की जांच करा लें. अगर आपको रूट कैनाल कराने के लिए कहा जाए तो बेहतर होगा कि आप उसे कराने में देरी न करें. शोध के निष्कर्ष बताते हैं कि मुंह का संक्रमण शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित करता है.

यह अध्ययन 'जर्नल ऑफ डेंटल रिसर्च' में प्रकाशित हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement