कितना सेफ है PERIODS में प्‍यार, जानें हर सवाल का जवाब...

पीरियड्स के दौरान शारीरिक संबंध बनाने चाहिए या नहीं, आइए जानते हैं...

Advertisement
कपल कपल

कई शोधों में ये बात सामने आई है कि सेक्‍स का सीधा संबंध आपके स्‍वास्‍थ्‍य से होता है. पर किन मौकों पर इस प्‍यार में एहतियात बरतनी चाहिए, ये जानना भी आवश्‍यक है.

ऐसा ही एक हफ्ता आपके पीरियड्स का टाइम होता है. ज्‍यादातर कपल्‍स इस बात को लेकर परेशरनी में रहते हैं कि पीरियड्स के दौरान संबंध बनाए जाने चाहिए या नहीं. क्‍या इस दौरान प्रेगनेंसी हो सकती है, क्‍या इससे पीरियड पेन बढ़ते हैं, कुछ होता है जब पीरियड्स में कपल इंटीमेट होता है. हम आपको बताते हैं...

Advertisement

पिल्‍स से लाख गुना बेहतर हैं ये प्राकृतिक गर्भनिरोधक

कितना सुरक्षित है
देश की प्रमुख गायनाकोलोजिस्‍ट कहती हैं कि पीरयिड्स के दौरान सेक्‍स करने से इन्‍फेक्‍शन होने का खतरा सबसे अधिक होता है. खासकर उन पुरुषों को, जो बिना कांडम यूज किए संबंध बनाते हों.

हाइजीन का क्‍या
इस दौरान महिलाओं को हाइजीन रखने की सलाह दी जाती है. इसलिए ऐसे में सेक्‍स करने से महिला पार्टनर कंफर्ट जोन में नही रह पाती और उसे भी इन्‍फेक्‍शन होने का खतरा होता है.

बच्चे को सांस के रोग से बचाने के लिए प्रेग्नेंसी में खाएं इसे...

प्रेग्‍नेंसी का खतरा
डॉक्‍टर्स इस बात को सिरे से खारिज करते हैं कि पीरयड्स के दौरान प्रेगनेंसी नहीं हो सकती. हालांकि इसके चांस कम होते हैं लेकिन ऐसा नहीं होगा, इसका कोई दावा नहीं कर सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement