Advertisement

लेंस लगाती हैं तो ऐसे करें आंखों का मेकअप

अगर आप आंखों में लेंस लगाती हैं और इसलिए आंखों का मेकअप नहीं कर पाती हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिससे आपकी यह मुश्कि‍ल हल हो सकती है.

Eye makeup Eye makeup
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

अगर आप आंखों में लेंस लगाती हैं और इस डर से कि कहीं आंखों को नुकसान न पहुंचे आप आंखों पर मेकअप नहीं लगा पाती हैं तो हम यहां आपके लिए ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जो आपकी यह मुश्क‍िल हल कर सकते हैं.

आंखों की खूबसूरती उभारें इन आसान उपायों से

हाथ साफ रखें

आंखों के साथ कुछ भी करने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह धोना और सुखाना न भूलें. ताकि लेंस पर दाग न पड़े.

मेकअप करने वाली औरतों के बारे मेें कुछ ऐसा सोचते हैं मर्द

अंदर की तरफ मेकअप न करें
कई बार हम लोग आंखों के अंदर की तरफ काजल लगा लेते हैं. अगर आप लेंस लगाती हैं तो ऐसा करने से बचें. क्योंकि इसकी वजह से ही आंखों में जलन हो सकती है.

ब्यूटी प्रोडक्ट्स की यह सच्चाई जानकर चौंक जाएंगी आप...

मस्कारा चुनें सावधानी से
मस्कारा लगाने का अगर शौक है तो उसे सावधानी से चुनें. क्योंकि यह आंखों में इंफेक्शन का कारण बन सकता है. खासतौर से फाइबर मस्कारा न लगाएं.

सेल्फी के शौकीनों के लिए हैं ये खास मेकअप टिप्स

ऑयल फ्री प्रोडक्ट इस्तेमाल करें

हमेशा ऑयल फ्री क्रीम या मॉइस्चराइजर ही लगाएं. क्योंकि क्रीम से निकलने वाला तैलीय पदार्थ को लेंस अवसोष‍ित कर सकता है. हालांकि इसकी वजह से आपकी आंखों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा, पर इससे लेंस गंदा हो जाएगा और धुंधला दिखने लगेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement