Advertisement

फ्रांस में महिला हेल्‍थ पर नया कानून, बेहद पतली मॉडल्‍स होंगी बैन

फ्रांस में एक नया कानून पास किया गया है. इसके तहत बेहद पतली मॉडल्‍स को बैन कर दिया गया है. आप भी जानिए पूरी डिटेल्‍स...

पतली मॉडल्‍स पतली मॉडल्‍स

फ्रांस में एक नया कानून लागू किया गया है. अब वहां बेहद पतली मॉडल्‍स बैन होंगी. इन्‍हें लेकर शो भी आयोजित नहीं किए जा सकेंगे. खबरों के मुताबिक, एनोरेक्सिया नामक बीमारी से लड़ने के लिए इस कानून को लाया गया है.

इस नए कानून से ये साफ हो गया है कि आवश्‍यकता से अधिक पतली मॉडल्‍स अब किसी इवेंट में भाग नहीं ले सकेंगी. यही नहीं, इस कानून का उल्लंघन करने वाली कंपनियों पर 75 हजार यूरो के जुर्माने का या 6 महीने की जेल का प्रावधान तय किया गया है.

Advertisement

ऐसी हवा में सांस लेने से भी हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर, जानें कैसे...

क्‍यों लाया गया ये नियम
वहां की हेल्‍थ मिनिस्‍ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि इसे महिलाओं की हेल्‍थ के कारण लाया गया है क्‍योंकि वहां एनोरेक्सिया से प्रभावित लोगों की संख्या 40 हजार के आसपास है. इसमें से 90 फीसदी महिलाएं हैं.

मॉडल्‍स को देना होगा फिटनेस का प्रमाणपत्र
मॉडल्‍स को अब डॉक्‍टर सर्टिफिकेट की आवश्‍यकता होगी जिसमें ये लिखा होगा कि उनकी ओवरऑल फिजिकल हेल्‍थ ठीक है. साथ ही बॉडी मास इंडेक्‍स यानी हाइट के अनुसार वजन का प्रमाणन देना होगा.

ब्रिटनी स्पीयर्स जैसा फिगर चाहती हैं तो ये करें...

दूसरे देशों में पहले से है कानून
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस तरह का कानून लाने वाला फ्रांस पहला देश नहीं है. इससे पहले इटली, स्पेन और इज्राइल इस तरह के कानून पास कर चुके हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement