Advertisement

आंखों की खूबसूरती उभारें इन आसान उपायों से

अपनी आंखों को और भी खूबसूरत लुक देने के लिए अपनाएं नुस्खे... 

Eye makeup Eye makeup
मेधा चावला/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

आपने आंखों की खूबसूरती पर कई शेर सुने होंगे. जाहिर है, खूबसूरती की परिभाषा आंखों के बिना अधूरी है. एक्सपर्ट भी मानते हैं कि आंखों के मेकअप के बाद ही चेहरे की खूबसूरती निखर कर सामने आती है.

इस बात में कोई दो राय नहीं कि खूबसूरती में चार चांद लगाने में आंखों की अहम भूमिका है. आई प्राइमर, हाइलाइटर, मस्कारा से आप अपनी आंखों को आकर्षक लुक देकर अपनी पर्सनैलिटी को स्मार्ट लुक दे सकती हैं. सौंदर्य विशेषज्ञ पूजा तलूजा ने मानती है कि हल्के-फुल्के मेकअप के जरिये आंखों को अच्छा और मनचाहा शेप दिया जा सकता है. आंखों के मेकअप के कुछ सुझाव आप भी जानिये...

Advertisement

मानसून में आई मेकअप करते समय रखें बस इस बात का ख्याल...

आंखों पर मेकअप करने से पहले आई प्राइमर जरूर लगाएं. इससे आंखों पर लगाया जाने वाला आईशैडो ज्यादा देर तक टिका रहेगा और इसका रंग भी उभरेगा. यह पलकों की त्वचा को कोमल भी बनाए रखेगा.

मेकअप करते समय रखें इन 7 बातों का ध्‍यान...

पलकों और भौंहों के बीच के हिस्से यानी ब्रो बोन पर हाइलाइटर लगाने से आपकी आंखों को सुंदर आकार मिलता है.

मस्कारा आपकी आंखों को उभार देने में बेहद कारगर है. इसे पलकों की बरौनियों पर ऊपर और नीचे दोनों तरफ से लगाएं.

जानें, आईलाइनर लगाने से पहले अपनी आंखों की बनावट

अगर आपकी आंखें बादाम के आकार की नहीं हैं, तो फिर आपको कोल (काजल) पेंसिल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसके इस्तेमाल से आपकी आंखें और छोटी नजर आएंगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement