Advertisement

खूबसूरती बढ़ाने के भी काम आता है बेकिंग सोडा

किचन में इस्तेमाल हाेने वाली कई तरह की चीजों का उपयोग सौंदर्य समस्याओं को सुलझाने में भी किया जाता रहा है लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो कई बार रामबाण की तरह काम करती हैं...

बेकिंग सोडा सौंदर्य समस्याआें को दूर करने में सहायक है बेकिंग सोडा सौंदर्य समस्याआें को दूर करने में सहायक है
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

बेकिंग सोडा कुकिंग की कई समस्याओं का समाधान चुटकियों में कर देता है और इसके इस्तेमाल से कई पकवानों का स्वाद दोगुना हो जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि यह सौंदर्य समस्याओं को भी मिनटों में निपटा देता है.

सिर से लेकर पैर तक की हर तरह की परेशानी को खत्म करने के लिए कुछ इस तरह इसका उपयोग...

Advertisement

1. पैरों को सुंदर और कोमल बनाने के लिए एक चम्मच पानी में तीन चम्मच सोडा डालें और इसमें पैर डालकर कुछ देर तक मसाज करें. इसके बाद तौलिए से पैरों को सुखाकर क्रीम या लोशन लगा लें.

2. घर बैठे मेनीक्योर करना चाहते हैं तो बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर हाथों की त्वचा पर मलने से बैक्टीरिया तो खत्म होते ही हैं साथ ही हाथों की त्वचा साफ भी हो जाती है.

3. बालों को मुलायम बनाने के लिए शैंपू में एक चौथाई बेकिंग सोडा मिलाकर हेयरवॉश करें.

4. दांतों को चमकदार बनाने के लिए बेकिंग सोडा के पेस्ट से इन्हें साफ करें और फिर टूथपेस्ट कर लें. दांतों का पीलापन गायब हो जाएगा.

5. अगर आप दाद-खाज की समस्या से परेशान हैं तो नहाते समय पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर नहाएं. आपको दाद से जल्द निजात मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement