Advertisement

घनी भौंहें पाने के लिए अपनाएं ये खास घरेलू उपाय

अगर आपकी भौंहें हल्की हैं या फिर किसी वजह से कट गई हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं. कई ऐसे घरेलू उपाय हैं जिन्हें आजमाकर आप घनी आईब्रोज पा सकती हैं.

घनी आईब्रोज पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय घनी आईब्रोज पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

हमारे चेहरे का लुक काफी हद तक हमारी आंखों पर निर्भर करता है और हमारी आंखों की खूबसूरती भौंहों पर. भौंहें जितनी लंबी और घनी हों, उन्हें उतना ही खूबसूरत माना जाता है. पर कई बार हॉर्मोनल असंतुलन के चलते, सही पोषण न मिलने की वजह से भौंहों की ग्रोथ प्रभावित हो जाती है. कई बार गलत थ्रेडिंग की वजह से भी भौंहें खराब हो जाती हैं.

Advertisement

अगर आपकी भौंहें हल्की हैं या फिर किसी वजह से कट गई हैं तो आप इन घरेलू उपायों को अपनाकर अपनी हल्की भौंहों को घना बना सकती हैं.

1. दूध के इस्तेमाल से घनी होती हैं भौंहें
दूध में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. इसके अलावा इसमें कई प्रकार के विटामिन और खनिज भी होते हैं. अगर आपकी भौंहें हल्की हैं तो आप रोज रात को सोने से पहले कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं. सोने से पहले रूई के फाहे को दूध में डुबोकर आईब्रोज के आस-पास हल्के हाथों से लगाएं. इससे भौंहों की जड़ों को पोषण मिलता है, जिससे वो तेजी से बढ़ती हैं.

2. नारियल तेल और नींबू के इस्तेमाल से
नींबू के छिलके और नारियल तेल का एक मिश्रण तैयार कर लीजिए. इस मिश्रण को भौंहों पर रातभर लगाकर छोड़ दीजिए. इस मिश्रण को नियमित रूप से इस्तेमाल में लाने पर भौंहें घनी हो जाती हैं.

Advertisement

3. ऐलोवेरा के इस्तेमाल से
ऐलोवेरा की एक पत्ती ले लें. उसे छिलकर उसके बीच से गूदा बाहर निकाल लें. इसे अपनी आईब्रोज पर कुछ देर मलें. ऐलोवेरा में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो बालों की ग्रोथ को प्रमोट करते हैं. आप चाहें तो एलोवेरा को आंखों के नीचे भी लगा सकती हैं. अगर आपको डार्क सर्कल की समस्या है तो वो भी एलोवेरा के इस्तेमाल से दूर हो जाएगी.

4. मेथी के दानों की मदद से
मेथी के दानों को कुछ देर भिंगोकर रख दीजिए और उसके बाद उन्हें पीस लीजिए. आप चाहें तो मेथी के सूखे दानों को भी पीसकर पाउडर बना सकती हैं. इस पाउडर में बादाम का तेल मिलाकर आईब्रोज पर लगाकर छोड़ दें. इससे आईब्रोज की ग्रोथ तो बढ़ेगी ही साथ ही उन्हें पोषण भी मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement