Advertisement

घर पर ही बनाएं अपना ब्लैकहैड रिमूवर

ज्यादातर लोग उंगलियों और नाखून से दबाकर ब्लैकहैड निकालते हैं लेकिन आप चाहें तो शहद और दालचीनी की मदद से एक स्ट्रिप तैयार कर सकती हैं. इससे ब्लैकहैड तो दूर हो ही जाएगा साथ ही नाक भी चिकनी हो जाएगी.

ब्लैकहैड रिमूवर ब्लैकहैड रिमूवर
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

क्या आपको भी ब्लैकहैड की प्रॉब्लम है? ब्लैकहैड की प्रॉब्लम बहुत ही कॉमन है. पर ये प्रॉब्लम, ध्यान नहीं देने के चलते ज्यादा बढ़ जाती है.

हालांकि बाजार में बहुत से ऐसे उपाय मौजूद हैं जिनके इस्तेमाल से ब्लैकहैड की प्रॉब्लम से छुटकारा पाया जा सकता है लेकि‍न आप चाहें तो कुछ खास घरेलू उपाय अपनाकर भी इस समस्या को दूर कर सकते हैं.

Advertisement

दालचीनी और शहद दो ऐसी चीजें हैं जिनके इस्तेमाल से आप ब्लैकहैड की समस्या को दूर कर सकते हैं. शहद और दालचीनी दोनों में ही एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. जिससे इंफेक्शन का खतरा कम हो जाता है. इसके अलावा शहद स्कि‍न को मॉइश्चराइज करने का काम करता है.

ज्यादातर लोग उंगलियों और नाखून से दबाकर ब्लैकहैड निकालते हैं लेकिन आप चाहें तो शहद और दालचीनी की मदद से एक स्ट्रिप तैयार कर सकती हैं. इससे ब्लैकहैड तो दूर हो ही जाएगा साथ ही नाक भी चिकनी हो जाएगी.

कैसे करें इस्तेमाल?
दालचीनी और शहद को अच्छी तरह मिला लें. चेहरे के जिस हिस्से पर ब्लैकहैड हो रखे हैं, वहां इस पेस्ट को लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. इस पेस्ट के ऊपर कॉटन की एक स्ट्रिप लगाएं. जब ये पेस्ट सूखने लगे तो इसे हल्के हाथों से उतार लें. उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह धो लें. दो से तीन बार के इस्तेमाल से ही ब्लैकहैड दूर हो जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement