Advertisement

भूल जाएं तेल, खूबसूरत बालों के लिए ये करें

शादी में बस कुछ ही दिन रह गए हैं और बालों का हाल बहुत खराब है. तो तेल नहीं, ये उपाय आजमायें. शादी से पहले अपकी जुल्फें बन जाएंगी सिल्की और मखमली. आइये जानते हैं कैसे...

hair care hair care
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

किसी खास मौके पर आप कैसी दिखेंगी या आपका लुक्स कैसा होगा यह काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि आपके बाल कैसे हैं. बाल खूबसूरत हों तो आपका एवरेज सा लगने वाला फेस क‍ट भी अट्रैक्ट‍िव दिखने लगता है. पर क्या बालों को सिल्की, शाइनी और मखमली बनाने का बस एक ही तरीका है? तेल मालिश. नहीं, हम यहां आपके लिए ऐसे जबदस्त टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें आजमा कर आप सुंदर बालों की मल्ल‍िका बन सकती हैं...

Advertisement

एक आलू से दूर हो जाएगी बालों से जुड़ी 3 प्रॉब्लम

शहद और केला
केले का पेस्ट बनाकर इसमें एक चम्मच शहद मिला लें. इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और 30 से 40 मिनट के बाद बाल किसी माइल्ड शैम्पू से धो लें. आप सप्ताह में एक बार ऐसा कर सकती हैं. इससे आपके बाल शाइनिंग और हेल्दी दिखेंगे.

ओट्स और दूध
जिस तरह दूध और ओट्स खाने से सेहत को लाभ मिलता है, ठीक उसी तरह बालों में ओट्स और दूध लगाने से बाल भी हेल्दी बनते हैं. बाल दो मुंहे हो गए हों या बीच से टूट रहे हों, ओट्स और दूध का पेस्ट बालों पर जादू की तरह काम करता है. बालों की पूरी लेंथ में इसका पेस्ट लगाएं और 30 मिनट के बाद गुनगुने पानी और माइल्ड शैम्पू से धो लें.

Advertisement

...ताकि शैंपू के बाद बाल चिड़ि‍या का घोंसला न दिखें

अंडा और दही
बाल में अगर डैंड्रफ है और लाख कोशिशों के बावजूद डैंड्रफ जा नहीं रहा है तो एक अंडे का सफेद वाला हिस्सा लें और उसमें दो चम्मच दही मिलकार बालों पर लगाएं. ऐसा करने से बालों से डैंड्रफ तो जाएगा ही साथ ही बाल मुलायम भी होंगे.

प्याज
बाल गिर रहे हों या बालों की ग्रोथ रुक गई हो. प्याज का जूस लगाने से ये सारी समस्याएं दूर हो सकती हैं. प्याज का रस निकालकर उसे बालों की जड़ों में लगाएं. 2 से 3 घंटे रखने के बाद धो लें. बाल की हेल्थ और लंबाई बढ़ाने के लिए सप्ताह में ऐसा दो बार करें.

बालों को कलर कराने से पहले जरूर याद रखें ये बातें

मेथी दाना
यह बालों से डैंड्रफ साफ करने में मददगार है. इसके इस्तेमाल से बालों का वोल्यूम भी बढ़ता है.मेथी दानो को रात भर भिगो कर रखें और सुबह भिगे हुए मेथी दानों को पीस लें. फिर उसे बालों पर लगाकर कुछ घंटों बाद धो लें. आप पाएंगी कि आपके बाल पहले से ज्यादा खूबसूरत लग रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement