
पानी की कमी से शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या होती है और हमारे शरीर के प्रमुख अंगों पर बुरा असर पड़ता है. ये दिक्कत उन सभी लोगों के साथ हो सकती है जिन्हें शरीर में पानी की सही जरूरत के बारे में जानकारी नहीं है. 'हेल्दी लिविंग विद शरण' के साथ बतौर हेल्थ कोच काम रहीं शर्मिला कन्नन ने इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी है.
हेल्थ एक्सपर्ट ने कहा, 'शरीर में पानी की जरूरत इंसान के परिवेश, खान-पान और उसके शरीर के आधार पर तय होती है. जिस तरह हर इंसान के पैर में एक समान नंबर का जूत फिट नहीं होता है, ठीक उसी प्रकार हर इंसान की पानी की जरूरत भी अलग-अलग होती है. हरी सब्जियां और फल शरीर में पानी की कमी को पूरा करते हैं.'
शर्मिला कन्नन ने न सिर्फ पानी की जरूरतों के बारे में जानकारी दी, बल्कि घर में पानी के रख-रखाव को लेकर भी खास टिप्स साझा किए. इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें: