Advertisement

फ्रिज की एग रैक में रखे अंडे होते हैं सेहत के लिए खतरनाक, जानें क्यों

स्पेस स्टेशन से विलाटका के अनुसार फ्रिज में बनी प्लास्टिक रैक में अंडे रखना सबसे ज्यादा खतरनाक होता है.

Representational photo Representational photo
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

जब आप अपने घर के फ्रिज का गेट खोलते हो तो आपको सबसे पहले फ्रिज के गेट में प्लास्टिक की रैक में रखें अंडे जरूर दिखाई देते होंगे. क्योंकि आम तौर पर देखा जाता है कि फ्रिज के गेट में अंडे रखने के लिए एक खास जगह होती है, और हम लोग उसी जगह अंडे रखते हैं. क्योंकि हमें लगता है कि अंडे रखने के लिए वो सबसे सही और सुरक्षित जगह है. लेकिन आपको यह जानकर जरूर हैरानी होगी कि फ्रिज की एग रैक में रखे अंडे आपकी सेहत लिए बहुत नुकसानदायक होते हैं.

Advertisement

जानें क्यों होता है नुकसान:

'स्पेस स्टेशन' की विलाटका के अनुसार फ्रिज में बनी प्लास्टिक रैक में अंडे रखना सबसे ज्यादा खतरनाक होता है.

विलाटका की मानें तो फ्रिज के गेट में अंडे रखने से वो जल्दी खराब हो जाते हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि बार-बार फ्रिज के खुलने और बंद होने से गेट में रखी चीजों का टेम्परेचर बदलता रहता है और इस वजह से अंडे खराब हो जाते हैं. जिस वजह से फ्रिज के गेट में रखे अंडे खाने से सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है.

क्या करें:

आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप अंडो को फ्रिज का गेट छोड़कर अंदर कहीं भी रख सकते हैं. अगर आपको अंडो के टूटने का डर रहता है तो आप किसी डिब्बे में अंडे रखकर उस डिब्बे को फ्रिज के अंदर रख सकते है. ऐसा करने से अंडे खराब भी नहीं होंगे और आपकी सेहत भी बनी रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement