Advertisement

याददाश्त बढ़ाने के लिए पिएं पुदीने वाली चाय

अगर आप भी चीजों को इधर-उधर रखकर भूल जाते हैं और कोई भी बात याद करने में आपको मुश्क‍िल होती है तो पुदीने की चाय पीना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.

पुदीने की चाय पुदीने की चाय
भूमिका राय/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

अगर आप भी चीजों को इधर-उधर रखकर भूल जाते हैं और कोई भी बात याद करने में आपको मुश्क‍िल होती है तो पुदीने की चाय पीना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. एक शोध के मुताबिक, पुदीने की चाय याददाश्त को बेहतर बनाने में सहायक है.

शोध के लिए 180 प्रतिभागियों को नियमित रूप से पुदीने की चाय दी गई और पाया गया कि कैमोमिल और गर्म पानी का सेवन करने वालों की तुलना में जिन प्रतिभागियों ने पुदीने की चाय का सेवन किया था, उनकी स्मरणशक्ति और सतर्कता ज्यादा बेहतर मिली.

Advertisement

इस शोध को हाल ही में नॉटिंघम में आयोजित साइकोलॉजिकल सोसाइटी के वार्षिक सम्मेलन में पेश किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement