Advertisement

मॉनसून के मौसम में डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें, चमक उठेगी त्वचा

बारिश के मौसम में कई लोगों को स्किन से संबंधित दिक्कतें होने लगती हैं. ऐसे में त्वचा को अंदर से स्वस्थ और बेदाग बनाने के लिए खान-पान पर भी ध्यान देना जरूरी है.

सही खान-पान से मिलती है बेदाग त्वचा सही खान-पान से मिलती है बेदाग त्वचा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

मौसम में बदलाव के दौरान स्किन का बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है. गर्मियों में त्वचा ड्राई हो जाती है और इसे हाइड्रेट करने की जरूरत होती है, जबकि मानसून के मौसम में चेहरे पर नमी और चिपचिपाहट रहती है. इसकी वजह से चेहरे के रोम छिद्र भी बंद हो जाते हैं.

अगर आप बेदाग और चमकती त्वचा चाहते हैं तो मौनसून के मौसम में एक्सफोलिएशन और क्लींजिंग के साथ-साथ अपनी डाइट पर भी ध्यान दें. आइए जानते हैं कि मॉनसून के मौसम में अच्छी स्किन पाने के लिए आपको डाइट में कौन-कौन सी चीजें शामिल करनी चाहिए.

Advertisement

एलोवेरा

एलोवेरा जूस एक ऐसी चीज है जो स्वस्थ त्वचा की गारंटी देता है. एलोवेरा में विटामिन ए, बी, सी और ई और फोलिक एसिड होता है जो त्वचा को पोषण देता है और किसी भी तरह की एलर्जी से बचाता है.

विटामिन सी युक्त फल

खट्टे फलों में विटामिन सी पाया जाता है. ये त्वचा को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है. विटामिन सी में मौजूद नरिशिंग बूस्टर त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाता है.

ये भी पढ़ें: दमकती त्वचा के लिए कोरियन अपनाते हैं ये टिप्स, खास है चावल का फार्मूला

मोरिंगा

मोरिंगा पाउडर को गुणों का खजाना माना जाता है. ये वजन घटाने के अलावा त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसका उपयोग एंटी-एजिंग उपचार के रूप में भी किया जाता है.

हल्दी

हल्दी को सबसे सेहतमंद मसाला माना जाता है और ये भारत के हर किचन में पाई जाती है. हल्दी को इम्यूनिटी बूस्टर भी कहा जाता है. हल्दी दूध पीने के अलावा चुटकी भर हल्दी त्वचा चमकाने के काम में भी आती है. इसे हर दिन उबटन में मिलाकर लगाने से त्वचा बेदाग हो जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement