Advertisement

ब्यूटी ट्रीटमेंट से नहीं इस फेसपैक से लौटेगा चेहरे का निखार...

आजकल के बढ़ते प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर स्वास्थ्य और स्किन पर हो रहा है. ऐसे में चेहरे को चमकदार बनाए रखने में नीम और दही का पेस्ट औषधि की तरह काम करता है.

ऐश्वर्या राय ऐश्वर्या राय
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

आजकल की तनावपूर्ण जिंदगी और प्रदूषण के कारण लोगों के चेहरे का निखार खोता जा रहा है. लोगों के पास इतना समय भी नहीं है कि वो ब्यूटी ट्रीटमेंट ले पाएं. लेकिन क्या आप जानते हैं आप घर बैठे नीम और दही से अपने चेहरे का निखार वापस ला सकते हैं और तो और नीम और दही का फेस पैक कई बीमारियों को दूर करने में भी मदद करता है.

Advertisement

यह पैक बनाना काफी आसान भी है. कुछ नाम के पत्तों को लेकर उसे ब्लेंडर में डाल दें. इसमें 2 टेबलस्पून दही डालें, फिर उसे अच्छी तरह मिक्स कर लें. आपका फेस पैक तैयार है. यह पेस्ट अपने स्किन पर लगाएं और 15 मिनट के बाद धो लें.

इन पांच तरीकों से त्वचा को फायदा पहुंचाती है दही

अब जानिए इस फेस पैक के क्या फायदे हैं:


1. चेहरे को निखारने में मददगारः यह फेस पैक विटामिन्स और पोशक तत्वों से भरपूर रहता है, जो हमारे स्किन सेल्स को हेल्दी रखता है और इससे हमारे चेहरे पर चमक आती है.


2. दाग-धब्बों को कम करता हैः यह पैक डेमेज टिशू को रिपेयर करता है. इसे रोजाना लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे कम हो जाते हैं.


3. धूप से चेहरे की रक्षा करता हैः नीम और दही का मिश्रण सनस्क्रीन की तरह काम करता है. यह हमारे स्किन को खतरनाक UV किरणों से बचाता है.

Advertisement

4. मुंहासे कम करने में मददगारः
नीम में एंटी-बैक्टीरिया होने के वजह से यह मुंहासे वाले बैक्टीरिया को मार देता है.


5. स्किन टोन को व्हाईट करता हैः ये ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है. इससे आपका स्किन टोन व्हाईट होता है.

6. स्किन की बिमारियों को दूर करता हैः दही और नीम का पेस्ट छोटे-मोटे कट्स, रैशेज को ठीक करने में मदद करता है.


7. स्किन को सोफ्ट बनाता हैः दही आपके स्किन पर मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है और स्किन को मुलायम बनाता है.


8. डार्क सर्कल कम करने में मददगारः नीम और दही के पेस्ट से आंखों के नीचे के काले घेरे और ब्लैकहेड्स कम हो जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement