Advertisement

रोबोटिक सर्जरी से संभव है थायराइड का इलाज

अगर आप थायराइड से परेशान हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर हो सकती है. अब रोबोटिक सर्जरी के तहत थायराइड का इलाज संभव है. जानिये क्या है पूरी खबर...

Representational Image Representational Image
प्रियंका सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

विज्ञान के चमत्कार हमें हर बार एक नई सोच और अविष्कार के साथ अचंभित कर देते हैं. एक ऐसा ही ऑपरेशन दिल्ली के अपोलो अस्पताल में डॉ कल्पना नागपाल और उनकी टीम ने किया.

डॉ नागपाल ने दुनिया की तीसरी और देश की पहली रोबोटिक सर्जरी की. रोबोटिक सर्जरी में सिर्फ एक कट के जरिये रोबोटिक आर्म मरीज के अंदर जाते हैं और सर्जन की कमांड से ऑपरेशन हो जाता हैं. तकनीक का इस्तेमाल थायराइड, स्नोरिंग अर्ली थ्रोट कैंसर जैसी बीमारियों के लिए किया जाता हैं.

Advertisement

मानसिक रोगी बना सकता है फेसबुक

सबसे खास बात यह है कि इस तकनीक से मरीज के गाल गले या किसी भी सामने दिखाई देने वाले हिस्से में निशान नहीं बनता. साथ ही एक दिन के हॉस्पिटल स्टे के बाद मरीज घर भी जा सकता हैं.

केन्या से थायराइड का ऑपरेशन कराने भारत आई लूसी को रोबोटिक्स सर्जरी से ही ऑपरेट किया गया और कुछ घंटों के ऑपरेशन के बाद ही लूसी ने हमसे बात भी की.

#WorldCancerDay बचाव में ही समझदारी, डाइट में शामिल कीजिए ये 6 चीजें

इस तकनीक में पेशेंट कार्ट के जरिये रोबोटिक आर्म्स कैमरे के साथ मरीज के अंदर डाले जाता हैं, फिर सर्जन कमांड देता हैं और डिस्प्ले में देखते हुए ऑपरेशन को अंजाम दिया जाता हैं.

जानें, क्यों डिनर में जरूर शामिल करें इन 5 चीजों को...

Advertisement

इस तरह की अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल और सफल प्रयोग से विज्ञान के प्रति विश्वास और बढ़ जाता हैं. रोबोट के इस सफल प्रयोग से आगे और भी बड़े-बड़े ऑपरेशन को अंजाम में लाने के बहुत संभावनाएं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement