Advertisement

वैज्ञानिकों को मिली मकड़ि‍यों की 15 नई प्रजाति, एक का नाम बराक ओबामा

अमेरिका के वैज्ञानिकों ने स्माइली फेस वाली मकड़‍ियों की 15 प्रजातियों का पता लगाया है. इनमें से एक का नाम बराक ओबामा है. जानें क्यों है इस मकड़ी का नाम बराक ओबामा...

Barak Obama (Photo- PETA) Barak Obama (Photo- PETA)
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

आप सोचें जरा क्या किसी देश के पूर्व राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री के नाम पर मकड़ी या मछली का नाम रखा जा सकता है.

अगर आपको लगता है कि नहीं ऐसा नहीं हो सकता तो आप गलत हैं. क्योंकि हाल ही में अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक खास प्रजाति की मकड़ी का नाम बराक ओबामा रखा है.

यही नहीं वैज्ञानिकों ने जिन 15 नई प्र‍जातियों की खोज की है, उनमें अधिकांश के नाम ओबामा के परिवार से ही हैं.

Advertisement

हाल ही में अमेरिका के वैज्ञानिकों ने 'स्माइली फेस्ड' वाली मकड़ियों की खोज की है. वैज्ञानिकों ने मकड़ियों की 15 नई प्रजातियों का पता लगाया है.

इनमें से कुछ मकड़ियों को बराक ओबामा , मिशेल ओबामा, लियोनार्डो डिकैप्रियो, डेविड एटनबोरो और बर्नी सैंडर्स जैसे नाम दिए गए हैं.

लिनेन सोसायटी के जूलॉजिकल जर्नल में स्माइली फेस्ड' वाली मकड़ियों का यह अध्ययन प्रकाशित हुआ है.

इसके साथ ही अमेरिका के वेरमोंट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर इंगी आगनार्सोन ने बताया कि इन मकड़ियों का नामकरण करते वक्त, दरअसल मेरा और स्टूडेंट्स का उद्देश्य मानवाधिकार और जलवायु परिवर्तन के लिए लड़ने वाले लोगों और दुनिया को बेहतर स्थान बनाने में जुटे नेताओं व कलाकारों को सम्मानित करने का था. जिसके चलते हमनें इन लोगों के नाम चुनें.

बता दें कि इससे पहले भी अमेरिका के बराक ओबामा के नाम पर मूंगे की चट्टानों के बीच पाई जाने वाली मछली की एक नई प्रजाति का नाम रखा जा चुका है.

Advertisement

इसके साथ ही एक ट्रैपडोर मकड़ी, एक परजीवी बालकृमि, विलुप्त छिपकली और रंग-बिरंगी मीठे पानी की मछली, के नाम भी ओबामा के नाम पर रखे गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement