Advertisement

लता के जन्मदिन पर जानें सुरीली आवाज का राज

लता मंगेशकर का आज है जन्मदिन, जानिये क्या है सुरीली आवाज के जादू का राज...

लता मंगेशकर लता मंगेशकर
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर का आज जन्मदिन है. लता मंगेशकर को संगीत की मल्ल‍िका कहा जाता है. आपको बता दें कि लता मंगेशकर 30 से ज्यादा भाषाओं में गाने गा चुकी हैं.

इसके साथ ही वह एकमात्र ऐसी जीवित शख्सियत हैं, जिनके नाम पर पुरस्कार दिए जाते हैं.

लता मंगेशकर की सुरीली आवाज को लेकर यह कहा जाता रहा है कि विदेशी उनके वोकल कॉर्ड पर रिसर्च करना चाहते हैं.

Advertisement

30 हजार गाने गा चुकी हैं स्वर कोकिला लता, रची गई थी मौत की 'साजिश'

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लता मंगेशकर को किसी ने कहा था कि अगर आप मिर्च खाएं तो उनकी आवाज खुल जाएगी. इसके बाद वो रोजाना 10 से 12 मिर्च खाती थीं. हालांकि इस बात की पुष्ट‍ि लता मंगेशकर ने कभी नहीं की.

कहा ये भी जाता है कि लता मंगेशकर गाना गाने से पहले कुछ खाती नहीं थी और एक गाने की रिकॉर्डिंग करने के दौरान वो बेहोश हो गई थीं.

अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी आवाज भी लता मंगेशकर जैसी सुरीली हो जाए तो ये घरेलु नुस्खे आजमाएं...

1. दो चम्मच प्याज के रस में शहद मिलाकर सुबह शाम चाटें और एक घंटे तक कुछ भी नहीं खाएं. इसके साथ ही आप प्याज के रस को गर्म पानी में मिलाकर भी पी सकती हैं.

Advertisement

2. रोज सुबह शाम गाय के दूध में शहद मिलाकर पिएं.

3. दो चम्मच अदरक के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से बैठा गला ठीक हो जाता है.

4. लहसून की तीन-चार कलियों को सिरके में भिगोकर उसे चबाकर खाने से भी आवाज सुरीली बनती है.

5. एक ग्लास गर्म पानी में 4-5 लहसून की कलियों का रस मिलाकर पीने से फटी हुई आवाज ठीक हो जाती है.

6. गुनगुने पानी में ग्लिसरीन का रस मिलाकर सुबह शाम गरारे करें.

7. बीस ग्राम सौंठ और बास ग्राम मिश्री को पीसकर गोली बनाकर दिन में कई बार खाएं, इससे आपकी आवाज सुरीली होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement