Advertisement

दिल्ली में डेंगू से हुई एक की मौत, कैसे करें बचाव, जानिये

दिल्ली में डेंगू की वजह से पहली बार मौत की खबर सामने आई है. दिल्ली में अब तक 657 मामले सामने आए हैं. जानिये डेंगू से आप अपना बचाव कैसे कर सकते हैं.

Represtational Photo Represtational Photo
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

दिल्ली में डेंगू की वजह से पहली बार मौत की खबर सामने आई है. दिल्ली में अब तक 657 मामले सामने आए हैं. जानिये डेंगू से आप अपना बचाव कैसे कर सकते हैं.

1. प्रायः डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है. इसलिए दिन में मच्छरों के काटने से खुद को बचाएं. घर में मॉस्क्यूटो क्वॉयल चलाकर रखें या हाथ पैरों में मच्छरों से बचाने वाली क्रीम लगाएं.

Advertisement

2. बारिश के दिनों में फुल शर्ट ही पहनें. पावों में जूते जरूर पहनें. शरीर को कहीं से भी खुला ना छोड़ें.

3. घर के आसपास या घर के अंदर पानी नहीं जमने दें. कूलर, गमले, टायर इत्यादि में जमे पानी को तुरंत बहा दें.

4. कूलर में यदि पानी है तो इसमें केरोसिन तेल डालें, जिससे कि मच्छर पनप ना पाये.

5. मच्छरदानी का उपयोग करें और मच्छरों को दूर करें.

6. पानी की टंकियों को सही तरीके से ढंक कर रखें.

7. यदि आपको डेंगू हो भी गया है तो ये परहेज करते रहें जिससे आपके शरीर का वायरस दूसरों तक न पहुंचे.

8. सबसे पहले नजदीकी डॉक्टर से सहायता लें और खून में प्लेटलेट्स की जांच करवा लें.

स्कूल और अस्पतालों में पल रहा डेंगू का लार्वा, MCD ने काटे चालान

Advertisement

9. उपचार का मुख्य तरीका सहायक चिकित्सा देना ही है. रोगी को लगातार पानी देते रहें नहीं तो शरीर में पानी की कमी हो सकती है. नसों के जरिए भी रोगी को तरल दिया जाता है.

10. रोगी के खून में यदि प्लेटलेट्स की संख्या बहुत कम हो जाए या फिर रक्त स्त्राव शुरू हो जाए तो खून चढ़ाना भी पड़ सकता है.

11. खुद से कोई दवा ना लें क्योंकि यदि आपने गलती से एस्प्रीन या कोई और गैर स्टेरोईड दवाएं ली तो रक्तस्त्राव बढ़ सकता है.

12. साधारण पेरासिटामोल रोगी को देने में कोई हर्ज नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement