Advertisement

Skin कैंसर से बचाव में कारगर है विटामिन बी-3

वैज्ञानिकों के अनुसार विटामिन B3 के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली थेरेपी संभवत: मेलेनोमा नामक घातक त्वचा कैंसर के खतरे को कम कर सकती है. इन वैज्ञानिकों में भारतीय मूल का एक वैज्ञानिक भी शामिल है.

Represtational Photo Represtational Photo
वंदना भारती
  • न्यूयॉर्क ,
  • 12 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

वैज्ञानिकों के अनुसार विटामिन B3 के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली थेरेपी संभवत: मेलेनोमा नामक घातक त्वचा कैंसर के खतरे को कम कर सकती है. इन वैज्ञानिकों में भारतीय मूल का एक वैज्ञानिक भी शामिल है.

ऑस्ट्रेलिया की सिडनी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि निकोटिनामाइड, डीएनए में हुई क्षति, सूजन और पराबैंगनी विकिरण की वजह से कम हो रही रोग- प्रतिरोधक क्षमता घटाने और उसे उलटने में मदद कर सकता है. शोधकर्ताओं ने कहा कि डॉक्टर की सलाह पर हर दिन एक ग्राम निकोटिनामाइड लेने पर इसका प्रति माह खर्च 10 अमेरिकी डॉलर आता है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मेलेनोमा की रोकथाम के लिए इसकी क्षमता तथा सुरक्षा को निर्धारित करने के लिए यादृच्छिक प्लेसबो नियंत्रित परीक्षण अब जरूरी है.

पराबैंगनी विकिरण UVR मेलेनोसाइट्स में DNA को क्षति पहुंचाता है. शोधकर्ताओं ने बताया कि निकोटीनमाइड विटामिन बी 3 डीएनए की क्षति को ठीक करता है, यूवीआर द्वारा जो सूजन होती है उसे नियंत्रित करता है और यूवी किरणों से रोग-प्रतिरोधक क्षमता में आने वाली गिरावट को कम करता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement