Advertisement

नाक से लें गहरी सांस, याददाश्त होगी तेज

नॉर्थवेस्ट यूनिवर्सिटी के हालिया अध्ययन में यह दावा किया गया है कि डीप ब्रीद यानी गहरी सांस व्यक्त‍ि के दिमाग और मेमोरी दोनों को तेज कर सकती है.

deep breath deep breath
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

गहरी सांस लेने से तनाव कम होता है, ऐसा आपने पहले भी कई बार सुना और पढ़ा होगा. पर हालिया अध्ययन में यह खुलासा किया गया है कि इससे दिमागी ताकत बढ़ती है और याददाश्त मजबूत होती है. यह अध्ययन नॉर्थवेस्ट यूनिवर्सिटी में किया गया है.

शोधकर्ताओं के अनुसार कोई व्यक्त‍ि चाहे जितना भी गुस्से में क्यों न हो, वह गहरी सांस लेकर अपने गुस्से को सामान्य कर सकता है. लेकिन, मुंह से ली गई गहरी सांस पर यह बात लागू नहीं होती. शोधकर्ताओं का कहना है कि गहरी सांस का असर इस बात पर निर्भर करता है कि आप सांस मुंह से ले रहे हैं या नाक से.

 जानें, कम पानी पीना हो सकता है कितना खतरनाक!
नॉथवेस्ट यूनिवर्सिटी फीनबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन के न्यूरोलॉजी प्रोफेसर क्रिस्टीना जेलानो ने बताया कि नाक से सांस लेने पर दिमाग जिस तरह प्रतिक्रिया देता है, मुंह से सांस लेने पर वैसे नहीं करता.

 सर्दियों में तिल खाने से बढ़ती है दिमागी ताकत

Advertisement
यही वजह है कि मेडिटेशन करने वाले लोगों की याददाश्त अच्छी होती है. क्योंकि मेडिटेशन के दौरान लोग गहरी सांस लेते और छोड़ते हैं, जिससे उनके ब्रेन में सकारात्मक बदलाव होते हैं.

तेज दिमाग के लिए बच्चों को दें बादाम वाला दूध

प्रोफेसर किस्टीना ने कहा कि सांस और हमारी मानसिक स्थ‍िति में गहरा संबंध है. हमारे सांस लेने के तरीके से यह भी पता चल जाता है कि हम किस मानसिक स्थिति में हैं. जब हम परेशान होते हैं तो सांसे तेज चलने लगती हैं, वहीं जब ज्यादा उत्साहित होते हैं, तब भी सांसे तेज चलती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement