Advertisement

जब दिखना हो खास तो अपनाएं ये स्टाइलिश हेयरस्टाइल

चेहरे का लुक चेंज करने में हेयरस्‍टाइल का बहुत बड़ा हाथ होता है और रोजाना सुंदर दिखने के लिए आप रोज पॉर्लर ताे जा नहीं सकतीं. इसलिए घर पर ही इन उपायों की मदद से बालों को तरह-तरह से संवारकर स्टाइलिश दिख सकती हैं. 

स्टाइलिश हेयरस्टाइल स्टाइलिश हेयरस्टाइल
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 31 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

पार्टी में जाना हो, कॉलेज का फंक्‍शन हो या फिर ऑफिस जाना हो. मेकअप करने के बाद हेयरस्‍टाइल को लेकर हर लड़की दुविधा में रहती है. पर आप चाहें तो बालों को नेचुरल लुक के साथ भी खूबसूरत दिखा सकती हैं और सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत भी नहीं है. 

घर पर ही इन टिप्‍स की मदद से आप सुंदर और टिकाऊ हेयरस्‍टाइल बना सकती हैं.

Advertisement

- पार्टी में जाना है और पॉर्लर जाने का टाइम नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है. अपनी हथेलियों में थोड़ा सा लीव-इन कंडिशनर और हेयर जेल मिलाकर हल्के गीले बालों पर लगाएं. अब डिफ्यूजर से बालों को हल्का सुखाएं. इस तरह आधे सूखे और आधे गीले बाल बेहद नेचुरल लुक देंगे. बस साइड पार्टिंग करें और आप पार्टी के लिए तैयार हैं.

- दोस्‍तों के साथ घूमने का प्‍लान बना लिया है लेकिन बिखरे-बेजान बाल आपको परेशान कर रहे हैं तो इन्‍हें छिपाने के लिए आप हैट लगा सकती हैं. हैट लगाने से पहले बालों में शाइन सीरम लगाएं. अब आपके बालों की चमक देखकर आपके दोस्‍त भी जल उठेंगे.

- ट्रेंडी और कैजुअल लुक के लिए वॉल्यूमाइजिंग से बाल धोएं. फिर हल्के गीले बालों के अंतिम सिरों पर थोड़ा सा सीरम लगाएं और हथेलियों की सहायता से नीचे से ऊपर की ओर कुछ देर प्रेस करें. फिर उन्हें नैचुरली सेट होने दें. ऑफिस की कॉरपोरेट पार्टी अटेंड करने के लिए आप तैयार हैं.

Advertisement

- कुछ नया करने के लिए बालों की जड़ों में वॉल्यूमाइजिंग हेयर स्प्रे लगाएं और माथे के ठीक ऊपर के बालों को बैककोंब करके मनचाही ऊंचाई देकर बॉबी पिंस से सेट करें. पूल पार्टी के लिए ये हेयरस्‍टाइल बुरा नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement