ट्रैफिक के शोरगुल से बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा

अगर आप ऐसी जगह रहते हैं जो मेन रोड के बिल्कुल करीब है और वहां हर समय गाड़ियों के हॉर्न और गाड़ियों के चलने की आवाज आती रहती है तो संभल जाइए.

Advertisement
शोरगुल से दिल को खतरा शोरगुल से दिल को खतरा

भूमिका राय / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

अगर आप ऐसी जगह रहते हैं जो मेन रोड के बिल्कुल करीब है और वहां हर समय गाड़ियों के हॉर्न और गाड़ियों के चलने की आवाज आती रहती है तो संभल जाइए.

ट्रैफिक के आसपास रहने वालों में दिल से जुड़ी बीमारियां होने का खतरा शांत इलाके में रहने वालों की तुलना में अधिक होता है. एक शोध के मुताबिक, जो लोग ट्रैफिक के शोर से जूझते हैं उन्हें हार्ट अटैक आने की आशंका बहुत ज्यादा होती है.

Advertisement

शोधकर्ताओं का कहना है कि विमानों से होने वाले शोरगुल की तुलना में सड़क और ट्रेन का शोर ज्यादा खतरनाक है.

जर्मनी के ड्रेस्डन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के आंद्रियास सिडलर और उनके सहयोगियों ने इस अध्ययन के लिए बीमा कंपनियों के आंकड़ों का अध्ययन किया है. इन आंकड़ों के आधार पर उनका कहना है कि मुख्य सड़क के पास रहने वाले लोगों को हार्ट अटैक आने की आशंका बहुत अधिक होती है.

ऐसे में अगर आप भी रोजाना शोरगुल सुनते हुए घंटों बिता देते हैं तो संभल जाइए और अपनी सेहत को लेकर फिक्रमंद हो जाइए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement