Advertisement

हड्ड‍ियों की इस बीमारी से बचाती है हल्दी

एक हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि हड्ड‍ियों से संबंधित बीमारियों से बचाव में हल्दी कारगर है.

turmeric turmeric
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

एक हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि हड्ड‍ियों से संबंधित बीमारियों से बचाव में हल्दी कारगर है.

यह अध्ययन जेनोआ यूनिवर्सिटी में किया गया है, जिसमें औसतन 70 साल के पुरुषों और महिलाओं को शामिल किया गया. दरअसल इस उम्र में हड्ड‍ियों की सेहत क्ष‍ीण होने लगती है.

हल्दी से सस्ता और अच्छा ब्यूटी प्रोडक्ट दूसरा कोई नहीं

Advertisement

प्रतिभागियों पर अध्ययनकर्ताओं ने 6 महीनों तक अध्ययन किया और पाया कि हल्दी हड्ड‍ियों के घनत्व को 7 फीसदी तक बढ़ा सकती है. अध्ययन के दौरान प्रतिभागियों के जबड़ों, एड़ी और उंगलियों के हड्ड‍ियों की सेहत में सुधार पाया गया.

होंठों को फटने से बचाने के लिए अपनाएं ये उपाय 

शोधकर्ताओं का यह भी कहना है कि हल्दी का सेवन osteoporosis जैसी हड्ड‍ियों की खतरनाक बीमारी से भी बचाने में मददगार है.

होंठों के कालेपन को दूर करने के कारगर घरेलू उपाय

हल्दी के और भी फायदे

हल्दी पर हुए कई अध्ययनों में यह बात सामने आई है कि हल्दी खाने से याददाश्त भी तेज होता है. इसका सेवन करने वाले लोगों को बुढ़ापे में डिमेंशिया जैसी बीमारी का खतरा नहीं होता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement