अब कैलकुलेटर बताएगा कितने तनाव में हैं आप, जानिये कैसे...

अगर आपसे कोई ये कहे कि आप रोजाना 225 किलोग्राम तनाव का बोझ लेकर चलते हैं, तो शायद आपको आश्चर्य होगा. लेकिन विशेषज्ञों ने एक ऐसा कैलकुलेटर तैयार किया है, जिससे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है आप कितने किलो तनाव के बोझ तले दबे हुए हैं. जानिये कैसे...

Advertisement
weight of worry calculator stress measurement weight of worry calculator stress measurement

अनगिनत ख्वाहिशों को पूरा करने का तनाव, ऑफिस में खुद को साबित करने का तनाव, टारगेट अचीव करने का तनाव, बच्चों को अच्छी जिंदगी अच्छी शिक्षा देने का तनाव और तनाव बढ़ने का तनाव.

हर रोज हम एक नया तनाव पाल लेते हैं. पर क्या आपने कभी सोचा है कि आपके इस तनाव का कितना बोझ है?

फिटनेस ट्रेनर है पूर्व मंत्री की ये बेटी, सोशल मीडिया पर लाखों दीवाने

Advertisement

ब्रिटेन की एक बड़ी इंश्योरेंस कंपनी के विशेषज्ञों ने तनाव मापने वाला एक ऐसा मैथेमेटिकल कैलकुलेटर तैयार किया है, जो यह बताएगा कि आप अपने साथ रोज कितने किलो चिंता का वजन ढो रहे हैं.

डायबिटीज कंट्रोल करने में तिल का तेल है लाभदायक

विशेषज्ञों ने इसे 'वेट ऑफ वरी' कैलकुलेटर का नाम दिया है. वास्तव में यह कैलकुलेटर एक क्व‍िज है. विशेषज्ञों ने कैलकुलेटर को एक गेम जैसा तैयार किया है. ये गेम भारत में भी एक्ट‍िव हो चुका है. कंपनी की वेबसाइट पर जाकर यह गेम खेला जा सकता है.

डायबिटीज कंट्रोल करने में तिल का तेल है लाभदायक

शुरुआती ऑनलाइन क्व‍िज गेम 'वेट ऑफ वरी' कैलकुलेटर में यह खुलासा किया गया है कि दुनिया में हर शख्स साल के 900 घंटे यानी कि 38 दिन सिर्फ चिंता करने में बिता देता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement