कोरोना सिर्फ तन पर ही नहीं मन पर भी हमला कर रहा है. तन का इलाज तो डॉक्टर कर रहे हैं, लेकिन मन के इलाज का क्या? इसके लिए अब आध्यात्म और परंपरागत थेरेपी आगे बढ़कर सामने आ रहे हैं, जो पॉजिटिव एनर्जी से चित को शांत करते हैं, मन में उल्लास भरते हैं. कोरोना से ठीक हुए लोग भी मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं. आजतक से खास बातचीत में स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि ध्यान करके शरीर की इम्यूनिटी को बढाया जा सकता है. देखें क्या बोले स्वामी चिदानंद.
As the coronavirus pandemic rapidly swept across the world, it has induced a considerable degree of fear, worry and concern in the population at large. People are facing some mental stress due to the current situation. In a special program on AajTak, Swami Chidanand said Dhayan can increase the immunity of a person.