Advertisement

लग्जरी कारें-आलीशान घरों का मालिक है 15 साल का ये बच्चा, ऐसे कमाता है हर महीने 16 लाख

15 साल का एक बच्चा हर महीने करीब 16 लाख रुपये कमाता है. वह कई लग्जरी कार, आलीशान घर का भी मालिक है. यह बच्चा कौन है? उसकी इतनी कमाई कैसे होती है? इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

(Image credit: Instagram/donlad) (Image credit: Instagram/donlad)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST
  • काफी लैविश लाइफ जीता है यह बच्चा
  • 15 साल की उम्र में है कई लग्जरी कारों का मालिक

बहुत सारे लोग एक दिन अमीर बनने का सपना देखते हैं. कुछ लोग मेहनत और लगन से अमीर बनते हैं तो कुछ लोग विरासत में मिले पैसों से अमीर हो जाते हैं. दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो काफी उम्र के बाद अमीर हुए. इन सबसे अलग एक बच्चा ऐसा भी है जो मात्र 15 साल की उम्र में इतना अमीर बन गया है कि उसके पास कई लग्जरी गाड़ियां, आलीशान बंगला और लाखों रुपये की संपत्ति है. रिपोर्ट दावा करती हैं कि यह बच्चा अपनी इस उम्र में ही काफी लैविश लाइफ जीता है और हर महीने करीब 16 लाख रुपये कमाता है. यह 15 साल का बच्चा कौन है? क्या करता है और उसकी इतनी कमाई कैसे होती है? इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

Advertisement

कौन है ये 15 साल का बच्चा

Thesun के मुताबिक, 15 साल के इस बच्चे का नाम डोनाल्ड डौगेर (Donald Dougher) है. रिपोर्ट दावा करती हैं कि डोनाल्ड के पास लाखों रुपये की संपत्ति है और वह एक दिन में लगभग 16 लाख रुपये (17 हजार पाउंड) कमाता है. डोनाल्ड के बारे में कहा जाता है कि उसे अमेरिका का सबसे अमीर बच्चा कहलाना पसंद है. लेकिन अगर असलियत की बात की जाए तो वह अमेरिका के अमीर बच्चों की लिस्ट में 19वें नंबर पर आता है.

ऐसे होती है इतनी कमाई 

रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड डौगेर की कमाई उनके वीडियोज से होती है. उनका यूट्यूबर पर चैनल है, जिस पर करीब 5.96 लाख सब्सक्राइबर हैं. उसने अपने इस चैनल को 2019 में बनाया था जिसके वीडियोज पर लाखों व्यूज आते हैं. 

इसके अलावा डोनाल्ड टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव है और वहां से भी उसकी अच्छी खासी कमाई होती है. डोनाल्ड को सब्सक्राइबर और वीडियो व्यूज के कारण काफी एड्स और ब्रांड एंडोर्समेंट मिलते हैं, जिससे उसकी लाखों में कमाई होती है. 

Advertisement

कई लग्जरी कार और बंगले का मालिक

रिपोर्ट दावा करती है कि अमेरिका में ड्राइविंग कानून के मुताबिक उनकी उम्र होने के कारण डोनाल्ड ड्राइविंग नहीं कर सकता लेकिन वो मैकलारेन, ऑडी और बुगाटी जैसी कई सुपरकार का मालिक है. अपनी लग्जरी गाड़ियों के वीडियोज उसने अपने यूट्यूब चैनल पर भी पोस्ट किए हुए हैं.

डोनाल्ड इंस्टाग्राम पर अपनी लैविश लाइफ की फोटोज शेयर करता रहता है. उसने एक बार सोशल मीडिया पर बताया था कि उसके घर में 7.54 करोड़ रुपये की कीमत का वुडन फ्लोर था और गलत जगह ताड़ के पेड़ लगाने के कारण बाढ़ आ गई थी. उस बाढ़ में वह फ्लोर बह गया था और फिर उसने उस 45 करोड़ रुपये के घर में रहना छोड़ दिया था और दूसरे घर में रहने चला गया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement