Advertisement

Sex Doll पर अपना चेहरा देख हैरान रह गई इजरायल की पूर्व सैनिक! जानें-फिर क्या हुआ

सेक्स डॉल बनाने वाली एक कंपनी ने इजरायल की पूर्व महिला सैनिक के चेहरे और पहचान का इस्तेमाल बिना उसे बताए कर लिया. महिला को इसकी जानकारी उसके एक प्रशंसक ने दी थी. इस घटना के बाद वो लगातार कंपनी ने संपर्क करने की कोशिश कर रही है,

Photo Credit: Yael Cohen Aris Officials Photo Credit: Yael Cohen Aris Officials
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • येल कोहेन एरिस नाम की यह महिला 25 साल की है
  • सेक्स डॉल में महिला के होठों के नीचे मौजूद ब्यूटी मार्क का भी इस्तेमाल

सेक्स डॉल बनाने वाली एक कंपनी ने इजरायल की एक पूर्व सैनिक और इंफ्लूएंसर के चेहरे का इस्तेमाल बिना उसकी अनुमति के कर लिया है. येल कोहेन एरिस नाम की यह महिला 25 साल की है, जिसका दावा है कि डॉल स्टूडियो की मॉडल उसकी कार्बन कॉपी है. सेक्स डॉल में उनका एक बिल्कुल अलग ब्यूटी मार्क भी इस्तेमाल किया गया है.

इतना ही नहीं, कंपनी ने डॉल का नाम भी महिला के पहले नाम पर ही रखा है. इससे भी बुरी बात ये कि डॉल के साथ कंपनी ने उसके फोटोज और वीडियोज भी इस्तेमाल किए हैं. येल अब मांग कर रही हैं कि इस आइटम को जल्द से जल्द हटा लिया जाए. इस पर कानूनी कार्रवाई के लिए भी उन्होंने सलाह ली है. महिला को अपने एक प्रशंसक से इस डॉल के बारे में पता चला था.

Advertisement

डेली स्टार को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में महिला ने कहा, 'डॉल के सिर के प्रोटोटाइप की ओर मेरा ध्यान आकर्षित करने और इस पर चर्चा के लिए कोई मेरे पास आया था. हैरानी की बात ये थी कि वो बहुत ही जाना-पहचाना चेहरा था. तब मुझे समझ ही नहीं आया कि ये सब क्या चल रहा है. तो मैंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और इस बारे में भूल गई. लेकिन दूसरी बार मैं अपनी गलती दोहराना नहीं चाहती थी.'

महिला ने आगे कहा, 'एक लिंक के जरिए मैं कंपनी की वेबसाइट पर पहुंची, जहां पता लगा कि कंपनी ने बिना मेरी इजाजत के मुझे एक सेक्स डॉल में बदलने का फैसला किया है. उन्होंने मेरा चेहरा, मेरी बॉडी और यहां तक कि मेरे होंठ के नीचे मौजूद एक ब्यूटी मार्क का भी इस्तेमाल किया. उन्होंने डॉल का नाम भी येल रखा था जो कि मेरा नाम है. मुझे डॉल का एडवर्टाइजर बनाने के लिए उन्होंने मेरी फोटोज और तस्वीरें भी अटैच कर रखी थीं.'

Advertisement

गुस्से में आकर महिला ने कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की और सेक्स डॉल को बाजार में बिकने से रोकने के लिए वकील से बात की. हालांकि कंपनी से बात करने के लिए वो अभी तक संघर्ष ही कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, येल इजरायल डिफेंस फोर्स में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुकी हैं. अब उनका ध्यान कुछ दूसरे प्रोजेक्ट्स पर है. हाल ही में उन्होंने एक नया मैगजीन HolyLand लॉन्च किया है जो महिलाओं के शरीर को मंदिर की तरह पूजने के लिए प्रोत्साहित करता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement