Advertisement

'धरती पर और नहीं बढ़ाऊंगा आबादी', 8वें बच्चे का पिता बनने जा रहा शख्स अब कराएगा नसबंदी

अमेरिकी रैपर और टीवी होस्ट निकोलस स्टॉक कैनन ने हाल ही में नसबंदी करवाने का फैसला लिया है. निकोलस 7 बच्चों के पिता है और जल्द ही आठवें बच्चे को जन्म देने वाले हैं. निकोलस का कहना है कि वह अपने बच्चों की अच्छी तरह से देखभाल करना चाहते हैं.

photo credit:  https://www.instagram.com/bre_tiesi/ photo credit: https://www.instagram.com/bre_tiesi/
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • 7 बच्चों के पिता हैं निक कैनन
  • जल्द ही देने वाले हैं आठवें बच्चे को जन्म

अमेरिका के टेलीविजन होस्ट निकोलस स्कॉट कैनन ने हाल ही में नसबंदी का फैसला लिया है. निकोलस पहले से ही 7 बच्चों के पिता हैं और जल्द ही उनका आठवां बच्चा पैदा होने वाला है. निकोलस सिर्फ टीवी होस्ट ही नहीं बल्कि रैपर, एक्टर और कॉमेडियन भी हैं.  

41 साल के निकोलस ने हाल ही में खुलासा किया कि वह नसबंदी के लिए डॉक्टर के पास कंसल्ट करने गए थे. उन्होंने कहा कि वह इस धरती की जनसंख्या को और नहीं बढ़ाना चाहते हैं. 

Advertisement

निकोलस ने आगे कहा, मैं अब और बच्चे पैदा करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. मैं बस अपने 8 बच्चों का ख्याल रखना चाहता हूं.

बता दें कि दिसबंर 2021 में उनके 5 महीने के बेटे की ब्रेन कैंसर के कारण मौत हो गई थी, इससे एक महीने पहले ही निकोलस और उनकी गर्लफ्रेंड ब्रे टिएसी (Bre Tiesi) ने खुलासा किया था कि वह जल्द ही एक और बच्चे को जन्म देने वाले हैं. 

नेटवर्क डेली पॉप शो के होस्ट जस्टिन सिलवेस्टर और लोनी लव से बात करते हुए निकोलस ने बताया कि मैंने ये सब सोचा नहीं था... लेकिन बच्चे तोहफे होते हैं और जैसा कि हम सभी जानते हैं मैं अपने जीवन में बहुत कुछ कर चुका हूं. ऐसे में मुझे अपने बच्चों से शांति मिलती है और जीने का एक मकसद भी.

निकोलस ने बताया कि उन्हें इस बात का दुख होता है कि वह अपने परिवार को समय नहीं दे पाते और ना ही उनके साथ बहुत ज्यादा वक्त बिता पाते हैं. निकोलस ने कहा कि वह अपने बच्चों को रोज स्कूल छोड़ने के लिए जाते हैं और कई बार वीडियो कॉल पर भी बात करते हैं. 

Advertisement

कुछ समय पहले निकोलस ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की वीडियो शेयर की थी. उन्होंने कहा कि उनके कुछ बच्चे जरूर टैलेंटेड होंगे. इसके साथ ही उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि जल्द ही आप उन्हें स्क्रीन पर देखेंगे और उनका म्यूजिक सुनेंगे. 


और पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement