Mango Leaves Benefits: डायबिटीज से लेकर त्वचा तक, आम के पत्तों के कमाल के फायदे

Mango Leaves Benefits: आम के पत्तों में विटामिन ए, सी और बी प्रचुर मात्रा में होते हैं. साथ ही इनमें एंटीऑक्सिडेंट और औषधीय गुण भी पाए जाते हैं, जो कई कई समस्याओं को दूर करने में मददगार होते हैं. आइए जानते हैं आम के पत्तों के कुछ गजब के फायदे.

Advertisement
आम के पत्तों के फायदे आम के पत्तों के फायदे

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

आम को फलों का राजा कहा जाता है और शायद ही कोई हो जिसे इसका स्वाद पसंद न हो. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ आम ही नहीं, बल्कि इसके पत्ते भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं? आम के पत्तों में विटामिन ए, सी और बी प्रचुर मात्रा में होते हैं. साथ ही इनमें एंटीऑक्सिडेंट और औषधीय गुण भी पाए जाते हैं, जो कई कई समस्याओं को दूर करने में मददगार होते हैं. आइए जानते हैं आम के पत्तों के कुछ गजब के फायदे.

Advertisement

डायबिटीज में फायदेमंद

डायबिटीज के मरीजों को भले ही आम से दूरी बनाए रखनी की सलाह दी जाती है, लेकिन इसके पत्ते डायबिटीज में काफी लाभकारी है. इनमें एंथोसाइनिडिन नामक टैनिन होता है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने में मदद करते हैं. इसके लिए आप आम के पत्तों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें और रोजाना सेवन करें.

हेयर ग्रोथ में मददगार

आम के पत्ते बालों के लिए बेहद गुणकारी माने जाते हैं. आम के पत्तों में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं, जो बालों को हेल्दी बनाते हैं और झड़ने से बचाते हैं. इसके लिए पत्तों को पानी में उबालें, फिर इस पानी को ठंडा करके बालों की अच्छे से मसाज करें.

पेट के लिए है अच्छा

पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आम के पत्तों का सेवन एक अच्छा उपाय है. इसके लिए आम के पत्तों को गर्म पानी में डालें और रात भर के लिए छोड़ दें. अगली सुबह पानी को छान लें और खाली पेट पी लें. इसका नियमित सेवन पेट को हेल्दी रखने में मदद करता है. ये शरीर को डीटॉक्स करके हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है. ये आपका पेट साफ रखता है, जिससे कब्ज, पेट दर्द और गैस जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.

Advertisement

वजन घटाने में मददगार

अगर आप नियमित आम के पत्तों की चाय पीते हैं, तो इससे आपके वेट लॉस जर्नी में काफी मदद मिल सकती है. यह एक नैचुरल मेटाबॉलिज्म बूस्टर है. ये पत्ते पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करते हैं, जिससे शरीर खाने को बेहतर ढंग से पचा पाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement