Advertisement

सर्दी में ज्यादातर लोग कर रहे नहाते वक्त ये गलती, बढ़ रहा हार्ट अटैक का खतरा!

सर्दी में अगर आप ज्यादा गर्म या ठंडे पानी से नहाते हैं तो इससे आपको हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए सर्द मौसम में नहाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. ऐसे मौसम में अपने हृदय का खास ख्याल रखें और नियमित रूप से व्यायाम करें.

ठंड में ठंडे या गर्म पानी से नहाना खतरनाक हो सकता है (Photo-Getty Images) ठंड में ठंडे या गर्म पानी से नहाना खतरनाक हो सकता है (Photo-Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • सर्दियों में ठंडे या गर्म पानी से नहाने से बचें
  • नहाने के लिए गुनगुने पानी का करें इस्तेमाल
  • कम होगा हार्ट अटैक का खतरा

सर्दियों में नहाना किसी चुनौती से कम नहीं होता. लेकिन क्या आपको पता है कि नहाने का तरीका हमारे हृदय की सेहत तय करता है. कई लोग ऐसे होते हैं जो कड़ाके की ठंड में भी ठंडे पानी से नहा लेते हैं जो खतरनाक हो सकता है. वहीं कुछ लोग ठंड में बहुत गर्म पानी से नहाते हैं और ये भी हमारे हृदय के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. ठंड के कारण हमारी रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं और रक्तचाप बढ़ जाता है. इससे हमारे हृदय पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है. ऐसे में ठंडे या गर्म पानी से नहाना खतरनाक हो सकता है.

Advertisement

गुनगुने पानी से नहाना है सुरक्षित

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गुनगुना पानी हमारे शरीर को अचानक झटका नहीं देता और ये शरीर के तापमान को बनाए रखता है. वास्तव में, गुनगुना पानी शरीर के तापमान को बढ़ाता है और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है.

सर्दियों में ठंडे पानी से नहाने से बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा

सर्दियों में जब हम ठंडे पानी के संपर्क में आते हैं तो पूरा शरीर कांप उठता है. मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ करुण बहल कहते हैं, 'जब हम ठंडे पानी के संपर्क में आते हैं तो हमारा शरीर ऐसे प्रतिक्रिया देता है जैसे कि ये कोई इमर्जेंसी है. ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है और हमारा हृदय भी बाकी अंगों की सुरक्षा के लिए तेजी से रक्त को पंप करने लगता है. ऐसे आपातकालीन समय में हृदय त्वचा के पास ब्लड का सर्कुलेशन रोक देता है जिससे हम कांपने लगते हैं. और जब हम कांपते हैं तो ये हृदय पर और अधिक दबाव डालता है.'

Advertisement

वहीं, कई शोध में ये खुलासा हुआ है कि सर्दियों में ठंडे पानी से नहाने से मेटाबॉलिज्म, रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा होता है. इस बात को ध्यान में रखकर कई फिटनेस फ्रीक लोग सर्दियों में ठंडे पानी से नहाते हैं लेकिन वो ये बात भूल जाते हैं कि इस तरह के परीक्षणों में पूरी तरह से फिट लोग शामिल होते हैं जिन्हें किसी तरह की बीमारी नहीं होती.

डॉ बहल कहते हैं, 'जब आप ठंडे पानी से नहाते हैं, तब आपके दिल पर अतिरिक्त तनाव पड़ता है. इससे हमारे दिल की धड़कन अनियमित हो जाती है और हमें हार्ट अटैक आ सकता है.'

इसी तरह ठंड के दिनों में अचानक गर्म पानी से नहाने से ब्लड प्रेशर में तेजी से गिरावट आ सकती है जिससे हृदय पर तनाव बढ़ जाता है. इसलिए सर्दियों ने नहाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. नहाने की शुरुआत अपने पैरों को धोने से करें और नहाने के तुरंत बाद शरीर पर टॉवेट लपेटें.

सर्दी के मौसम में हार्ट अटैक के खतरे को कम करने के लिए क्या करें? 

डॉ बहल बताते हैं, 'सर्दियों में हार्ट अटैक के खतरे को कम करने के लिए हल्का भोजन करना चाहिए, पर्याप्त ऊनी कपड़े पहनने चाहिए. व्यायाम करना चाहिए और अगर किसी तरह की बीमारी है तो नियमित दवा लेनी चाहिए. कभी-कभी ऐसे मौसम में हाई बीपी के मरीजों को दवा की अधिक खुराक की जरूरत होती है. इसलिए हृदय रोग विशेषज्ञ से नियमित सलाह लेते रहें.' 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement