Homemade face toners: स्किन को रखना चाहते हैं हाइड्रेटेड और ग्लोइंग? घर पर ही तैयार करें ये टोनर

होममेड टोनर स्किन को हाइड्रेट  करने, पोर्स को टाइट करने और स्किन के पीएच को बैलेंस करने में मदद करते हैं. आज हम आपको कुछ होममेड टोनर के बारे में बताने जा रहे हैं . आइए जानते हैं इन्हें कैसे बनाया जाता है. 

Advertisement

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

Homemade face toners: टोनर हमारी स्किन केयर रूटीन का एक जरूरी स्टेप होता है. टोनर, क्लींजिंग और मॉइश्चराइजिंग के बीच एक ब्रिज बनाता है. मार्केट में मिलने वाले टोनर में कई तरह के केमिकल होते हैं. वहीं,  घर पर बनाए गए टोनर नेचुरल होने के साथ ही स्किन को पोषण भी देते हैं. होममेड टोनर स्किन को हाइड्रेट करने, पोर्स को टाइट करने और स्किन के पीएच को बैलेंस करने में मदद करते हैं. आज हम आपको कुछ होममेड टोनर के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं इन्हें कैसे बनाया जाता है. 

Advertisement

एलोवेरा और गुलाब जल का टोनर- 

2 बड़े चम्मच ताजा एलोवेरा जेल

2 बड़े चम्मच गुलाब जल

ये कैसे काम करता है: एलोवेरा अपने कूलिंग प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है, जो इसे स्किन इरिटेशन को शांत करने के लिए परफेक्ट बनाता है. गुलाब जल आपकी स्किन को टोन और हाइड्रेट करने में मदद करता है, जिससे आपकी त्वचा तरोताजा हो जाती है.

फ़ायदे

  • ड्राई स्किन को नमी प्रदान करता है और आराम देता है.
  • स्किन के पीएच को बैलेंस करता है.
  • रेडनेस और जलन कम करता है.

ग्रीन टी और शहद का टोनर- 

  • 1 कप उबली हुई ग्रीन टी (ठंडी)
  • 1 बड़ा चम्मच शहद

यह कैसे काम करता है: ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करती है, जबकि शहद नमी प्रदान करता है, जिससे यह टोनर चमकती त्वचा के लिए एकदम परफेक्ट है.

Advertisement

फायदे

  • एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
  • मुंहासे और सूजन से लड़ता है
  • स्किन को हाइड्रेट करता है.

खीरा और नींबू टोनर- 

  • आधा खीरे का जूस
  • 1 टेबलस्पून नींबू का रस

खीरे में हाइड्रेटिंग और कूलिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है. वहीं, नींबू पोर्स को टाइट करके और स्किन में एक्स्ट्रा ऑयल प्रोडक्शन को रोकने में मदद करता है.

फायदे

  • ऑयलीनेस को कम करें.
  • पोर्स को टाइट करें.
  • रिफ्रेशिंग और कूलिंग प्रॉपर्टीज. 

एप्पल साइडर विनेगर और पानी- 

  • 1 कप एप्पल साइडर विनेगर 
  • 2 कप पानी

ये कैसे काम करता है- एप्पल साइडर विनेगर स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करता है जिससे एक्ने नहीं होते.यह टोनर ऑयली और एक्ने वाली स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है.

फायदे-

  • बैलेंस पीएच लेवल
  • ऑयल प्रोडक्शन को करे कंट्रोल
  • एक्ने से बचाए
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement