Advertisement

इन लक्षणों को मामूली ना समझ बैठें, ब्लड कैंसर के हो सकते हैं संकेत

आजकल के समय में कैंसर जैसी बड़ी बीमारी भी काफी आम हो चुकी है. कैंसर के लक्षणों का समय से पहले पता लगा पाना काफी मुश्किल होता है. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां 14 वर्षीय एक लड़के में रेयर ब्लड कैंसर के लक्षण पाए गए. आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला

इन समस्याओं को आम समझने की ना करें गलती, रेयर ब्लड कैंसर के हो सकते हैं लक्षण (Photo Credit: Pixabay) इन समस्याओं को आम समझने की ना करें गलती, रेयर ब्लड कैंसर के हो सकते हैं लक्षण (Photo Credit: Pixabay)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST
  • रेयान की लिम्फ नोड्स में भी सूजन आने लगी
  • रेयान को कैंसर वॉर्ड में ले जाया गया

बड़ों की तुलना में बच्चों में किसी बीमारी का पता लगा पाना काफी मुश्किल होता है. बच्चों को अपने शरीर में होने वाले बदलाव का पता नहीं चल पाता है. ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है. एक महिला ने बताया कि उसके बेटे को स्किन पर काफी खुजली हो रही थी. इसके लिए जब उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया तो ऐसी बीमारी सामने आई जिसने सभी को चौंका कर रख दिया. आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला- 

Advertisement

एक दिन लोकल क्लब में फुटबॉल खेलते हुए रेयान थॉमसन पिच पर काफी सुस्त नजर आ रहा था. रेयान की मां ऑड्रे को एहसास हो गया था कि उसके साथ कुछ अच्छा नहीं हो रहा है लेकिन जब रेयान के शरीर पर लक्षण नजर आने लगे तो वह चौंक गई. स्कॉटलैंड के फाल्किर्क में रहने वाले रेयान का अचानक से वजन काफी कम हो गया था. साथ ही उसे खुजली की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा था, धीरे-धीरे यह खुजली उसके पूरे शरीर में फैल गई. ऑड्रे ने पहले सोचा शायद रेयान को किसी चीज से एलर्जी हो गई है जिसके लिए उसने कपड़े धोने के डिटर्जेंट को बदल दिया. ऐसा करने के बावजूद भी रेयान की स्किन के लक्षणों में कोई बदलाव नहीं आया और फिर उसकी ग्रंथियों (लिम्फ नोड्स) में भी सूजन आने लगी. 

Advertisement

रेयान में यह लक्षण दिखने के बाद ऑड्रे उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की, साथ ही ब्लड टेस्ट और स्कैन भी किया गया. उसके बाद रेयान को कुछ और टेस्ट के लिए एम्बुलेंस द्वारा ग्लासगो के क्वीन एलिजाबेथ यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने 54 वर्षीय ऑड्रे  को चिंता ना करने के लिए कहा क्योंकि रेयान को कैंसर वॉर्ड में ले जाया जा रहा था. ठीक एक हफ्ते बाद रेयान को बताया गया कि उसे हॉजकिन्स लिंफोमा नामक एक दुर्लभ प्रकार का ब्लड कैंसर है. इस रोग से पीड़ित तीन में से एक व्यक्ति को त्वचा में खुजली होती है. इसके अलावा, बिना किसी वजह के वजन घटना, सूजी हुई लिम्फ नोड्स और रात को पसीना आना भी इसके आम लक्षण हैं. लिंफोमा के दो मुख्य प्रकार हैं - हॉजकिन लिंफोमा और गैर-हॉजकिन लिंफोमा.

लिंफोमा कई अलग-अलग लक्षण पैदा कर सकता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि यह किस प्रकार का लिंफोमा है और यह शरीर के किस हिस्से में विकसित हो रहा है. ऑड्रे ने बताया कि रेयान में यह कैंसर गर्दन और चेस्ट में पाया गया है और सेकेंड स्टेज पर पहुंच चुका है.  

डेली रिकॉर्ड से बात करते हुए ऑड्रे ने बताया कि सबसे अच्छी बात यह है कि ये कैंसर अभी सिर्फ सेकेंड स्टेज पर है. ऐसे में रेयान को अभी ज्यादा कीमोथेरेपी या रेडियोथेरेपी की जरूरत नहीं है.  परिवार उम्मीद कर रहा है कि अगस्त तक यह इलाज पूरा हो जाएगा ताकि रेयान अपने दोस्तों के साथ बाहर जा सके. 

Advertisement

ऐसे में ऑड्रे हॉजकिन लिंफोमा के बारे में लोगों को जागरुक कर रही है. ऑड्रे ने कहा ' मैंने कभी नहीं सोचा था कि वजन कम होना और स्किन में खुजली लगना कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. मैं सिर्फ यह चाहती हूं कि बाकी पेरेंट्स भी इन संकेतों को इग्नोर ना करें. 

ऑड्रे ने कहा रेयान की बीमारी का समय से पहले ही पता लग गया था लेकिन अगर इस बारे में देरी से पता लगता को स्थिति कुछ अलग हो सकती थी. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बच्चों को जानें. युवावस्था में बच्चों की परेशानी के बारे में पता लगाना काफी मुश्किल होता है, वे आपको कुछ भी नहीं बताते हैं. लेकिन मुझे पता था कि रेयान के साथ कुछ गलत हो रहा था.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement