Advertisement

शर्म के मारे ब्वॉयफ्रेंड के सामने फार्ट कंट्रोल करना पड़ा भारी, हो गई ऐसी हालत

21 वर्षीय एक ब्राजीलियाई इंफ्लूएंसर को ब्वॉयफ्रेंड के सामने फार्ट कंट्रोल करना काफी महंग पड़ गया. इस वजह से इस लड़की के पेट में इतना ज्यादा दर्द हुआ कि उसे व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ा. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Brazilian influencer ends up in wheelchair from holding in her farts (Photo Credit: viihtube Instagram) Brazilian influencer ends up in wheelchair from holding in her farts (Photo Credit: viihtube Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST
  • फार्ट कंट्रोल करना पड़ा भारी
  • ब्वॉयफ्रेंड के सामने फार्ट करने में हुई शर्मिंदगी

पेट में गैस बनने की समस्या अधिकतर लोगों को होती है और कई बार शर्म की वजह से ये दिक्कत जानलेवा भी हो सकती है. विह ट्यूब नाम की एक ब्राजीलियाई इंफ्लूएंसर के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. उन्हें अपने फार्ट को कंट्रोल करना बहुत भारी पड़ गया. विह के पेट में काफी तेज दर्द हुआ जिसकी वजह से उसकी हालत इतनी खराब हो गई कि वह सीधा व्हीलचेयर पर आ गई. 

Advertisement

.21 वर्षीय विह ट्यूब जिनका पूरा नाम विटोरिया डी फेलिस मोरेस है, को पुर्तगाल में रियो लिस्बोआ 2022 म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान पेट में काफी तेज दर्द का एहसास हुआ. बता दें कि विह ट्यूब यहां अपने ब्वॉयफ्रेंड एलीएज़र के साथ गई थी. 

ब्वॉयफ्रेंड के सामने फार्ट करने में मोरेस को काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही थी तो उन्होंने इसे कंट्रोल कर लिया. मोरेस को शायद इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि गैस रिलीज ना करने के चक्कर में उन्हें इसके खतरनाक परिणाम भुगतने पड़ेंगे. मोरेस ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट की है जिसमें वह व्हीलचेयर पर बैठी नजर आ रही हैं. मोरेस ने इस स्टोरी में ब्राजीलियाई सिंगर Pocha  को टैग किया. 

photo credit: viihtube instagram

Pocha की ही तरह मोरेस को भी इस समस्या का सामना करना पड़ा. मोरेस को जब यह दर्द हुआ तो वह एयरपोर्ट पर थी. इस असहनीय दर्द के कारण मोरेस को व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ा. इंस्टाग्राम पर अपनी एक स्टोरी शेयर करते हुए मोरेस ने लिखा, ''मैं आपको समझ सकती हूं मॉम @pocha.'' इस पर Pocha ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'गेट वैल बेटी.'

Advertisement

इसी साल मार्च में pocha को गैस फंसने के चलते हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा था क्योंकि उसे अपने ब्वॉयफ्रेट के आगे फार्ट करने में काफी शर्म आ रही थी जिस वजह से उसे पेट में काफी ज्यादा दर्द होने लगा. 

ट्रैप्ड गैस की समस्या बहुत ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन कई बार यह दिखने में काफी ज्यादा गंभीर लगती है. इसकी वजह से पेट में होने वाले तेज दर्द को कई बीमारियों से भी जोड़कर देखा जाता है.

आइए जानते हैं क्या होती है ट्रैप्ड गैस, इसके लक्षण और कारण

क्या होती है ट्रैप्ड गैस

जब पेट में बनने वाली गैस निकल नहीं पाती तो इस स्थिति को ट्रैप्स गैस कहा जाता है. यह समस्या किसी के साथ भी हो सकती है. ट्रैप्ड गैस से सीने में या पेट में बहुत ज्यादा दर्द होता है. कई बार गैस की वजह से होने वाले पेट या सीने में दर्द को हार्ट संबंधी या कोई और बीमारी समझ लिया जाता है. कई बार खाने की  कुछ चीजों के कारण पेट में काफी ज्यादा गैस बनने लगती है और जब वह गैस बाहर नहीं निकल पाती तो इससे कई तरह की दिक्कतें होने लगती हैं. 

ये हैं ट्रैप्ड गैस के लक्षण

बहुत ज्यादा डकार आना, गैस पास करना, पेट में दर्द और मरोड़ उठना, पेट में ब्लोटिंग होना, पेट फूलना ये सभी ट्रैप्ड गैस के लक्षण हैं. 

Advertisement

ट्रैप्ड गैस के कारण

जब आप खाना, पानी और थूक को निगलते हैं तो इस दौरान कुछ मात्रा में हवा भी आपके शरीर में चली जाती है जो पाचन तंत्र में जाकर इकट्ठी हो जाती है. यह हवा आपके पेट के आसपास प्रेशर डालती है जिस कारण आपको गैस और डकार आती है. लेकिन जब अधिक मात्रा में हवा आपके शरीर में प्रवेश करती है तो गैस बनने की दिक्कत का सामना ज्यादा करना पड़ता है. 

बता दें कि एक व्यक्ति के पेट में 2 गिलास कोला जितनी गैस हर दिन बनती है. कई बार किसी बीमारी के कारण भी पेट में गैस बनती है.

इन चीजों के कारण होती है पेट में गैस

बीन्स और मटर, फ्रूट्स, सब्जियों और साबुत अनाज के कारण पेट में गैस बनती है. 

इन चीजों से भी बनती है पेट में गैस

सोडा या बीयर जैसी चीजों का सेवन करने से पेट में गैस बनने की समस्या काफी ज्यादा सामना करना पड़ता है. बहुत जल्दी-जल्दी खाना खाने से और स्ट्रॉ से पानी पीने के कारण भी भी पेट में गैस काफी ज्यादा बनती है. आर्टिफिशियल स्वीटनर्स का सेवन करने से भी पेट में गैस बनने की समस्या का ज्यादा सामना करना पड़ता है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement