Advertisement

cooking oil and cancer: कुकिंग ऑयल से बढ़ रहा कैंसर का खतरा? अमेरिका की स्टडी का दावा

Seed oils cause inflammation: बीज के तेल सूजन का कारण बनते हैं, जो कैंसर के विकास और प्रगति को और बढ़ा सकता है. युवा लोगों में कैंसर के बढ़ते मामलों में इस बारे में जानिएं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

कुकिंग ऑयल (Cooking Oil) वो होते हैं जिनका उपयोग खाना पकाने के लिए किया जाता है. यह तेल विभिन्न प्रकार का हो सकता है और उसे पकाने के तरीके के हिसाब से चुना जाता है. कुकिंग ऑयल का प्रमुख उद्देश्य भोजन को तलने, भूनने, फ्राई या पकाते समय उसकी सॉफ्टनेस बढ़ाना होता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं, कुकिंग ऑयल से कैंसर भी हो सकता है. जी हां, अमेरिकी सरकार द्वारा कराई गई एक स्टडी में कहा गया है कि खाना पकाने का तेल कैंसर का कारण हो सकता है, खासकर युवा लोगों में. यह स्टडी मेडिकल जर्नल गट में पब्लिश हुई है जिसमें सूरजमुखी, अंगूर के बीज, कैनोला और मकई जैसे बीज के तेलों का अधिक सेवन कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकता है.

Advertisement

क्या सामने आया रिसर्च में?

कोलन कैंसर से पीड़ित 80 रोगियों पर जब रिसर्च की गई तो देखा गया कि उनमें बायोएक्टिव लिपिड का लेवल हाई था जो सीड्स के तेलों को ब्रेकडाउन करने के बाद बनता है. इस रिसर्च में में 30 से 85 वर्ष की उम्र के लोगों के 81 ट्यूमर नमूनों का अवलोकन किया गया और उनके कैंसरग्रस्त ट्यूमर में लिपिड के हाई लेवल का कारण सीड्स ऑयल को माना गया.

1900 के दशक की शुरुआत में, मोमबत्ती बनाने वाले विलियम प्रॉक्टर ने साबुन में एनिमल फैट के सस्ते विकल्प के लिए सीड्स से तेल बनाया था. हालांकि, जल्द ही वह अमेरिकियों की डाइट का मुख्य हिस्सा बन गया था.

सीड्स ऑयल और कैंसर का संबंध

पहले की रिसर्चों में स्वास्थ्य पर सीड्स ऑयल के हानिकारक प्रभावों का पता लगाया गया था. यह शरीर में सूजन पैदा कर सकते हैं. हालांकि, सीड्स ऑयल ब्रेक डाउन करने वाले बायोएक्टिव लिपिड कोलन कैंसर को तेजी से विकसित करने में मदद कर सकते हैं और शरीर को ट्यूमर से लड़ने से भी रोक सकते हैं. सीड्स ऑयल में ओमेगा-6 और पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड होते हैं. रिसर्च के अनुसार, सीड्स ऑयल के अत्यधिक सेवन से होने वाली सूजन कैंसर के विकास को बढ़ावा दे सकती है. हालांकि इस पर अभी भी रिसर्च जारी है.

Advertisement

कुकिंग ऑयल का चयन कैसे करें?

स्वास्थ्य के लिए: यदि आप हेल्दी डाइट पर हैं, तो हल्का तेल, जैसे कि ऑलिव ऑयल या सूरजमुखी तेल, चुनना बेहतर होता है.

पकाने की विधि के अनुसार: तलने के लिए मूंगफली या सोयाबीन तेल अच्छा रहता है, जबकि सलाद और हल्का खाना बनाने के लिए ऑलिव ऑयल एक बेहतरीन विकल्प है.

स्वाद और खुशबू के लिए: अगर आपको विशेष स्वाद चाहिए तो तिल का तेल या नारियल तेल उपयोग कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement