Advertisement

हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद दिल्ली के युवक की हुई थी मौत, आप ना करें ये गलतियां!

गंजेपन की समस्या काफी आम है और किसी को भी इसका सामना करना पड़ सकता है. कई बार ये दिक्कत आपकी गलत लाइफस्टाइल के चलते होती है तो कई बार यह जेनेटिक कारणों के चलते भी हो सकती है. गंजेपन की समस्या का सामना कर रहे लोग हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का सहारा लेते हैं लेकिन कई बार यह सर्जरी काफी खतरनाक साबित हो सकती है और आपकी जान भी जा सकती है ऐसे में जरूरी है कि आप हेयर ट्रांसप्लांट करवाते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखें.

क्या होती है हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी? इन बातों रखें ख्याल वरना चली जाएगी जान (Photo/Credit: Getty Images) क्या होती है हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी? इन बातों रखें ख्याल वरना चली जाएगी जान (Photo/Credit: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

आजकल की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में लोगों के बाल झड़ना काफी आम हो गया है. गंजेपन की इस समस्या का सामना महिलाओं और पुरुष दोनों को ही करना पड़ रहा है. गंजेपन की समस्या के चलते अक्सर लोग जवानी में ही बूढ़े दिखने लगते हैं. गंजेपन की समस्या कई बार आपकी गलत लाइफस्टाइल के चलते होती है तो कई बार यह समस्या जेनेटिक भी हो सकती है. गंजेपन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आजकल मार्केट में कई ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं जिसमें से एक तरीका हेयर ट्रांसप्लांट है. बीते कुछ सालों में गंजेपन की समस्या से परेशान लोग हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा ले रहे हैं.

Advertisement

हेयर ट्रांसप्लांट एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें सिर के पीछे या साइड में जहां घने बाल होते हैं वहां से बाल लेकर उस एरिया में प्लांट किए जाते हैं जहां बाल नहीं हैं. इस पूरे प्रोसेस में कई हफ्तों का समय लगता है. इस सर्जरी से गंजेपन की समस्या से तो छुटकारा मिल जाता है लेकिन कई बार इसके साइड इफेक्ट्स का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें हेयर ट्रांसप्लांट करवाने के बाद व्यक्ति की मौत भी हो जाती है. हम आपको ऐसे ही एक मामले के बारे में बताने जा रहे हैं जहां 30 साल के एक व्यक्ति को हेयर ट्रांसप्लांट करवाना जानलेवा साबित हुआ.

जामिया में रहने वाले अतहर रशीद की जून महीने में हेयर ट्रांसप्लांट के बाद जान चली गई थी. उनका परिवार अब मुआवजे की मांग कर रहा है. रोहिणी के एक सैलून में अतहर ने अपना हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था जिसके बाद उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. अतहर ने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके साथ ऐसा कुछ हो जाएगा. इस मामले के बाद हेयर ट्रांसप्लांट करने वाले इस सैलून को हाई कोर्ट ने फटकार भी लगाई. 

Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट के दखल के बाद हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. इस एडवाइजरी में यह कहा गया है कि सिर्फ योग्य डॉक्टर ही हेयर ट्रांसप्लांट कर सकते हैं. साथ ही इनके सहायक भी काबिल होने चाहिए यानी उनका मेडिकल बैकग्राउंड हो. साथ ही एडवाइजरी में यह भी बताया गया है कि जिस सेटअप में सर्जरी हो वो जगह किसी अस्पताल से जुड़ी हो. जहां ICU की सुविधा उपलब्ध हो ताकि अगर कोई भी दिक्कत आए तो मरीज को वहां दाखिल किया जा सके. इसके साथ ही ट्रांसप्लांट करवाने वाले व्यक्ति को पहले इसके प्रोसीजर और नुकसानों की जानकारी देनी जरूरी है. साथ ही केवल वही लोग हेयर ट्रांसप्लांट कर सकते हैं जिनके पास इसकी पूरी ट्रेनिंग उपलब्ध हो.

कुछ जानकारों का कहना है कि हेयर ट्रांसप्लांट का प्रोसेस आसान है लेकिन अगर इसे करने वाले व्यक्ति के पास इसे लेकर पूरी जानकारी उपलब्ध ना हो तो यह जानलेवा साबित हो सकता है. तो अगर आप भी गंजेपन की समस्या के चलते हेयर ट्रांसप्लांट करवाने का सोच रहे हैं तो कुछ बातों का खास ख्याल रखना जरूरी है. आइए जानते हैं हेयर ट्रांसप्लांट से जुड़ी सभी जरूरी बातें.

क्या होता है हेयर ट्रांसप्लांट?

हेयर ट्रांसप्लांट एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें प्लास्टिक या डर्मेटोलॉजिकल सर्जन बालों को सिर के गंजे हिस्से में ट्रांसप्लांट करते हैं. सर्जन आमतौर पर बालों को सिर के पीछे या किनारे से आगे या सिर के ऊपर ट्रांसप्लांट करते है.

Advertisement

हेयर ट्रांसप्लांट आमतौर पर लोकल एनेस्थीसिया के तहत एक मेडिकल ऑफिस में किया जाता है.  जीन्स के अलावा इन कारणों की वजह से भी होती है गंजेपन की समस्या- डाइट, स्ट्रेस, बीमारी, हार्मोन का असंतुलन या दवाइयां

कितने टाइप का होता है हेयर ट्रांसप्लांट? 

हेयर ट्रांसप्लांट का पूरा प्रोसीजर दो टाइप का होता है. स्लिट ग्राफ्ट और माइक्रोग्राफ्ट.

स्लिट ग्राफ्ट में  हर ग्राफ्ट 4 से 10 बाल होते हैं. वहीं,   कवरेज के आधार पर माइक्रोग्राफ्ट में हर ग्राफ्ट 1 से 2 बाल होते हैं. 


हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान किन दिक्कतों का करना पड़ सकता है सामना?

हेयर ट्रांसप्लांट के साइड इफेक्ट्स आमतौर पर काफी हल्के होते हैं और कुछ हफ्तों के बाद अपने आप ही ठीक हो जाते हैं. इसमें शामिल हैं- 

ब्लीडिंग

इंफेक्शन

स्कैल्प में सूजन

आंखों के आसपास नीला पड़ना

सिर के उस हिस्से में पपड़ी बनना जहां के बाल निकाले गए हो या जहां ट्रांसप्लांट किया गया हो.

ट्रांसप्लांट किए गए हिस्से का सुन्न पड़ना

खुजली

हेयर फॉलिकल्स  में सूजन या इंफेक्शन

बालों में अप्राकृतिक दिखने वाले गुच्छे


किन लोगों को मिलता है हेयर ट्रांसप्लांट का फायदा?

इन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है हेयर ट्रांसप्लांट

पैटर्न गंजेपन की समस्या से जूझ रहे पुरुष

महिलाएं, जिनके बाल काफी पतले हो

Advertisement

जिन लोगों के जलने या चोट लगने की वजह से बाल झड़ गए हो

इस लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन नहीं है हेयर ट्रांसप्लांट


जिन महिलाओं के सिर में हर जगह से बाल झड़ रहे हैं.

जिन लोगों की दवाइयों या कीमोथेरेपी के कारण बाल झड़ रहे हो.

जिन लोगों के सिर पर चोट लगने या सर्जरी के बाद कोई गहरे निशान हो

हेयर ट्रांसप्लांट के बाद क्या होता है?

आपके स्कैल्प में दर्द हो सकता है, और आपको हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद दवाइयां लेने की जरूरत हो सकती है, जैसे:

दर्द की दवाई
इंफेक्शन के खतरे को कम करने के लिए एंटीबायोटिक्स
सूजन को कम रखने के लिए एंटी इंफ्लेमेटरी दवाइयां

अधिकतर लोग हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाने के कुछ दिनों के बाद ही काम पर लौट सकते हैं. सर्जरी के 2 से 3 हफ्तों के बाद ट्रांसप्लांट किए गए बालों का गिरना आम होता है क्योंकि इससे नए बाल उगते हैं. ज्यादातर लोगों के 8 से 12 महीने के बाद नए बाल उगना शुरू हो जाते हैं. 
 

हेयर ट्रांसप्लांट करवाते समय इन बातों का रखें ख्याल

हेयर ट्रांसप्लांट करवाते समय ध्यान रखें कि योग्य  डॉक्टर से ही यह सर्जरी करवाएं जिनके पास लाइसेंस हो.

हेयर ट्रांसप्लांट से पहले आपको तकनीकों के बारे में जानकारी होनी जरूरी है. हेयर ट्रांसप्लांट में कई तरह की तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है. आपके लिए कौन सी तकनीक बेहतर है इसके बारे में पता होना जरूरी है. 

Advertisement

यह प्रक्रिया एक मान्यता प्राप्त और अच्छे अस्पताल में सर्जरी प्रोटोकॉल के साथ की जानी चाहिए.

प्रक्रिया के सुरक्षित और प्रभावी परिणाम को सुनिश्चित करने के लिए रेगुलर फॉलोअप प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement