Advertisement

डायबिटीज के मरीज भूलकर भी ना खाएं ये दवा, बच्चों में बढ़ सकता है इस चीज का खतरा

टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के लिए मेटफॉर्मिन काफी फायदेमंद साबित होती है. लेकिन कुछ मामलों में इसके सेवन से नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं. एक स्टडी में इस बात का खुलासा किया गया है. आइए जानते हैं क्या कहती है स्टडी...

photo credit: pexels photo credit: pexels
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST
  • टाइप 2 डायबिटीज के ट्रीटमेंट में मेटफॉर्मिन काफी कारगार साबित होती है
  • कई मामलों में मेटफॉर्मिन का सेवन खतरनाक भी साबित हो सकता है

डायबिटीज एक ऐसा बीमारी है, जिसमें ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करना बेहद जरूरी होता है. डायबिटीज 2 प्रकार का होता है, टाइप 1 डायबिटीज और टाइप 2 डायबिटीज. टाइप 1 डायबिटीज में पैनक्रियाज से इंसुलिन का उत्पादन बिल्कुल भी नहीं होता जबकि टाइप 2 डायबिटीज में पैनक्रियाज से कम मात्रा में इंसुलिन का उत्पादन होता है. 

मार्केट में टाइप 2 डायबिटीज की बहुत सी दवाइयां उपलब्ध होती हैं. जिनमें से एक है मेटफॉर्मिन. टाइप 2 डायबिटीज के ट्रीटमेंट में मेटफॉर्मिन काफी कारगार साबित होती है. जो लोग भी इंसुलिन का इंजेक्शन नहीं लेना चाहते उन्हें ओरल मेडिसिन के तौर पर मेटफॉर्मिन दी जाती है. मेटफॉर्मिन डायबिटीज के मरीजों के रक्त में ब्लड शुगर लेवल को कम करती है. जिससे डायबिटीज की समस्या को कंट्रोल में किया जा सकता है. 

Advertisement

एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, मेटफॉर्मिन खाने के कुछ नुकसान भी हैं. शोध के अनुसार, गर्भधारण से पहले 3 महीने के दौरान अगर कोई पुरुष मेटफॉर्मिन का सेवन करता है तो इससे बच्चे में जन्मदोष का खतरा 40 फीसदी तक बढ़ सकता है. 1997 से 2016 के बीच पैदा हुए ऐसे बच्चों को रिसर्च में शामिल किया गया जिनके पिता डायबिटीज के मरीज थे और इसके लिए वह मेटफार्मिन का सेवन कर रहे थे.

स्टडी के अनुसार, जिन पुरुषों को टाइप 2 डायबिटीज की समस्या थी उनसे पैदा हुए बच्चों में जन्मदोष 3.1 फीसदी था, बता दें कि ये लोग मेटफॉर्मिन का सेवन नहीं करते थे. जबकि डायबिटीज की समस्या होने पर मेटफॉर्मिन का सेवन करने वाले पुरुषों से पैदा हुए बच्चों में जन्मदोष 4.6 फीसदी था. शोधकर्ताओं ने पाया कि गर्भधारण से पहले 3 महीने के दौरान मेटफॉर्मिन लेने वाले पुरुषों के बच्चों में जन्मजात विकार, विशेष रूप से जननांग दोष था.

Advertisement

रिसर्च में यह भी पाया गया कि जिन लोगों ने तीन महीने से ज्यादा समय पहले या बाद में मेटफॉर्मिन का सेवन किया उनके बच्चों में किसी भी प्रकार का कोई जन्मदोष नहीं था और ना ही उन बच्चों के बाद पैदा होने वाले बच्चों में इस तरह की कोई समस्या पाई गई. 

गर्भधारण से तीन महीने पहले इंसुलिन लेने वाले पिता से पैदा हुए बच्चों में शोधकर्ताओं ने किसी भी तरह का जन्मदोष नहीं पाया. बता दें कि इस स्टडी के अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं. ऐसे में जरूरी है कि इससे संबंधित और भी स्टडीज की जाए. जिससे इसके स्पष्ट परिणाम मिल सकें. इसके अलावा अमेरिकी फूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने भी अभी तक मेटफॉर्मिन के सेवन से होने वाली इस समस्या के बारे में कोई चेतावनी जारी नहीं की है. ऐसे में जरूरी है कि डायबिटीज से पीड़ित पुरुष जो मेटफॉर्मिन का सेवन करते हैं गर्भधारण से पहले डॉक्टर से संपर्क जरूर करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement