Advertisement

Diabetes type 2: हाई ब्लड शुगर का ये लक्षण सिर्फ रात में आता है नजर, रहें सतर्क

डायबिटीज एक ऐसी समस्या है जिसका पता तुरंत नहीं लगता, यह बीमारी धीरे-धीरे आपके शरीर में बढ़ती है. डायबिटीज का एक संकेत रात के समय भी नजर आता है. ऐसे में जरूरी है कि आप सावधान रहें और जैसे ही आपको ये संकेत नजर आए, डॉक्टर से संपर्क करें. मधुमेह की शुरुआत ज्यादातर वर्षों में धीरे-धीरे विकसित होती है। हालांकि, उच्च रक्त शर्करा के स्तर का एक संकेत रात के दौरान दिखाई दे सकता है - इसलिए इससे सावधान रहें।

Diabetes type 2 Diabetes type 2
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • रक्त कोशिकाओं में ग्लूकोज का अधिक मात्रा में इकट्ठा होना खतरनाक
  • ब्लड शुगर का लेवल बढ़ने से कई तरह की बीमारियों का खतरा

डायबिटीज की समस्या आजकल के समय में काफी आम हो चुकी है. दुनियाभर में बहुत से लोग टाइप 2 डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं. यूं तो डायबिटीज के कई लक्षण दिखाई देते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे लक्षण के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखकर आप टाइप 2 डायबिटीज का पता आसानी से लगा सकते हैं. अगर आप भी रात में बार-बार यूरिन पास करने के लिए उठते हैं तो यह टाइप 2 डायबिटीज का एक लक्षण हो सकता है.

Advertisement

रात में बार-बार पेशाब का आना इस बात की तरफ संकेत करता है कि आपका शरीर एक्स्ट्रा ब्लड शुगर को बाहर निकाल रहा है.  टाइप 2 डायबिटीज की समस्या तब होती है जब आपके पैनक्रियाज इंसुलिन का उत्पादन काफी कम मात्रा में करते हैं. इंसुलिन एक ऐसा हार्मोन होता है जो खून में ग्लूकोज के लेवल को कंट्रोल में रखता है. 

शरीर में जब इंसुलिन अपना काम सही से नहीं कर पाता तो ग्लूकोज रक्त कोशिकाओं में इकट्ठा होना शुरू हो जाता है. रक्त कोशिकाओं में ग्लूकोज का अधिक मात्रा में इकट्ठा होना काफी अनहेल्दी माना जाता है और यह आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है. 

नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड केयर एक्सीलेंस (NICE) के विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ब्लड शुगर का लेवल बढ़ने से कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है जैसे- 

Advertisement

- हार्ट डिजीज
- पेरीफेरल आर्टरी डिजीज
- स्ट्रोक
- हार्ट अटैक
- किडनी डिजीज
- कम दिखाई देना

रात में सोते समय बार बार पेशाब करने के लिए उठना और भी कई तरह की बीमारियों का संकेत हो सकता है लेकिन हाई ब्लड शुगर का यह मुख्य कारण है. 

टाइप 2 डायबिटीज के लक्षण

- हर समय प्यास लगना
- थकान महसूस होना
- बिना किसी कारण के वजन कम होना
- प्राइवेट पार्ट्स में खुजली लगना
- चोट का काफी धीरे-धीरे ठीक होना
- धुंधला नजर आना

अगर आपको इस तरह के लक्षण अपने शरीर में नजर आ रहे हैं तो इसके लिए डॉक्टर से संपर्क करना काफी जरूरी होता है.  हालांकि डायबिटीज को जड़ से खत्म तो नहीं किया जा सकता लेकिन समय पर इसका पता लगने से इसे कंट्रोल जरूर किया जा सकता है. डायबिटीज की समस्या का समय पर इलाज शुरू होने से आप बाकी कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स से बच सकते हैं.

डायबिटीज की समस्या से पीड़ित लोगों को डॉक्टर अक्सर लाइफस्टाइल में बदलाव करने की सलाह देते हैं. सलाह दी जाती है कि डायबिटीज के मरीजों को रोजाना ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर जरूर करना चाहिए. ध्यान रहे कि आपकी एक भी मील मिस ना हो. साथ ही जिन चीजों में बहुत अधिक मात्रा में शुगर, फैट और नमक होता है, उनसे डायबिटीज के मरीजों को दूर ही रहना चाहिए. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement